सराफा बाजार में फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी, दो आरोपित गिरफ्तार, डीआइजी ने मांगी रिपोर्ट

Two arrested in Demanding extortion सर्राफ कारोबारी ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के शिवनगर में स्थित सर्राफा बाजार में सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:55 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:55 AM (IST)
सराफा बाजार में फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी, दो आरोपित गिरफ्तार, डीआइजी ने मांगी रिपोर्ट
मझोला पुलिस ने दूसरे आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Two arrested in Demanding extortion : मझोला में दिनदहाड़े में बाजार में फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले की डीआइजी ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेरोल छूटे आरोपित ने मझोला के शिव नगर में सर्राफ कारोबारी की दुकान के सामने फायरिंग की। इसके बाद सभी को धमकी दी कि व्यापार करने के लिए 20 हजार रुपये महीने की रंगदारी देनी पड़ेगी। इस घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपित को सोमवार को ही तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे आरोपित को मंगलवार को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की पकड़ से अभी तीसरा आरोपित दूर है। सर्राफ कारोबारी ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के शिवनगर में स्थित सर्राफा बाजार में सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी। इस मामले में सर्राफ कारोबारी पवन रस्तोगी ने थाने में तहरीर देकर आरोपित गोलू शर्मा,रिषभ गुप्ता के साथ ही आकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित के मुताबिक उनकी दुकान के सामने एक बाइक पर तीन युवक आए और तमंचा निकाल कर फायर किए। आरोपितों ने धमकी दी कि उन्हें धंधा करने के लिए प्रतिमाह 20 हजार रुपये की रंगदारी देनी होगी। मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिवनगर निवासी आरोपित रिषभ गुप्ता, चामुंडा वाली गली निवासी उसके साथी आकाश और गोलू शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मौके से एक आरोपित रिषभ गुप्ता को पकड़ा गया था। मंगलवार को जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार की टीम ने दबिश देकर दूसरे आरोपित आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक-एक तमंचा बरामद किया गया है। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई। वहीं इस मामले में डीआइजी शलभ माथुर ने एसएसपी बबलू कुमार से कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट मांगी है।

chat bot
आपका साथी