बेहतर कल के लिए सभी को सहेजना होगा जल Moradabad News

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में दैनिक जागरण की ओर से संस्करशाला का आयोजन किया गया । प्रार्थना सभा के बाद कॉलेज की प्रधानाचार्य रश्मि ठाकुर ने बच्चों को संस्करशाला की जानकारी दी ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:07 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 11:07 AM (IST)
बेहतर कल के लिए सभी को सहेजना होगा जल Moradabad News
बेहतर कल के लिए सभी को सहेजना होगा जल Moradabad News

मुरादाबाद : मंडी बांस स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में दैनिक जागरण की ओर से संस्करशाला का आयोजन किया गया । प्रार्थना सभा के बाद कॉलेज की प्रधानाचार्य रश्मि ठाकुर ने बच्चों को संस्करशाला की जानकारी दी । उन्होंने दैनिक जागरण में प्रकाशित कहानी जल ही जीवन है के बारे में बताते हुए स्टूडेंट्स को जल की उपयोगिता व महत्व को समझाया। कॉलेज की 12वीं कक्षा की छात्रा मंतशा अनीस ने जागरण में प्रकाशित कहानी जल ही जीवन है को सभी स्टूडेंट्स को पढ़कर सुनाया तथा उससे संबंधित प्रश्न वहां उपस्थित स्टूडेंट्स से पूछे। इसके साथ ही बताया कि जीवन के बिना सब कुछ अधूरा है और जीवन संभव नहीं है। हम सभी का प्रयास रहना चाहिए कि जल को व्यर्थ न बहाएं। पानी की बचत के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है। प्रयास करना चाहिए कि कहीं भी पानी की बर्बादी होती दिखे उसे रोकें और लोगों को इसका महत्व समझाते हुए बचाव के लिए जागरूक करें।

उप प्रधानाचार्य अमित सक्सेना ने कहा दैनिक जागरण द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार संस्कारशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है इससे बच्चों में मोरल वैल्यूज का विकास हो रहा है। 

chat bot
आपका साथी