हाथों से तैयार की थी कलम, दो साल के पेड़ पर अब लगे पौन किलो के नींबू

अपने हाथों कलम तैयार कर दो किलो वजन तक के आम पैदा कर चुके हसनपुर के पर्यावरण प्रेमी नवाब अशरफ खां ने अब अपने घर पर पौन किलो वजन के नीबू तैयार करके एक नई मिशाल कायम की है। उन्होंने मुहल्ला कोट नवाबान में अपने घर पर बने बगीचे में दो वर्ष पहले कलकत्ता की विक्टोरिया नर्सरी से अनमोल लीमू नाम की प्रजाति का पौधा लाने के बाद अपने हाथ से कलम तैयार करके रोपित किया था। पौधे के प्रहरी भी वह खुद बने रहे। प्रतिदिन सिचाई करने के साथ ही धुलाई व दूसरी जरूरतों को स्वयं पूरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:05 AM (IST)
हाथों से तैयार की थी कलम, दो साल के पेड़ पर अब लगे पौन किलो के नींबू
हाथों से तैयार की थी कलम, दो साल के पेड़ पर अब लगे पौन किलो के नींबू

अमरोहा : अपने हाथों कलम तैयार कर दो किलो वजन तक के आम पैदा कर चुके हसनपुर के पर्यावरण प्रेमी नवाब अशरफ खां ने अब अपने घर पर पौन किलो वजन के नीबू तैयार करके एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने मुहल्ला कोट नवाबान में अपने घर पर बने बगीचे में दो वर्ष पहले कोलकाता की विक्टोरिया नर्सरी से अनमोल लीमू नाम की प्रजाति का पौधा लाने के बाद अपने हाथ से कलम तैयार करके रोपित किया था। पौधे के प्रहरी भी वह खुद बने रहे। प्रतिदिन सिचाई करने के साथ ही धुलाई व दूसरी जरूरतों को स्वयं पूरा किया। दो वर्ष की उम्र होने पर इस वर्ष उनके पेड़ पर लगभग दो दर्जन नीबू आए हैं। रविवार को बगीचे में घुसे बंदरों ने आम जैसे लग रहे बडे़ नीबू को तोड़कर नीचे गिरा दिया। अशरफ खां ने उक्त नीबू को उठाकर वजन किया तो 750 ग्राम निकलने पर लोग हैरत में पड़ गए। उन्होंने जानवरों से बचाने के लिए नीबू पेड़ पर कपड़े से बांध रखे हैं। अजीब तरह की आती है खुशबू हसनपुर के अशरफ खां ने बताया कि उक्त नीबू में अजीब तरह की खुशबू आती है तथा यह नीबू बिना बीज वाला होता है। उल्लेखनीय है कि अशरफ खां अपने बाग में आम की नई कलम तैयार कर डेढ़ से दो किलो वजन के आम तैयार कर चुके हैं। अब उनके लगाए पौधे पर आए पौन किलो के नीबू को देखने वालों का तांता लगा हुआ है। बेल वाला आलू बना आकर्षण का केंद्र पेड़ पौधे लगाने के शौकीन नवाब अशरफ खां के बगीचे में इन दिनों बेल वाले आलू, एलोवीरा, सफेद हल्दी, कनाडा का केला, गिलोय बेल, करी पत्ता, सफेद जामुन, सदाबहार, लेमन ग्रास तथा स्टावरी प्लांट लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी