Environment Quiz E- Competition Result News : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ई-प्रतियोगिता का घाेषित हुआ परिणाम, बलरामपुर के आदर्श रहे अव्वल

Environment Quiz E- Competition Result News बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा कराई गई पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ई-प्रतियोगिता का परिणाम का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया बलरामपुर निवासी आदर्श सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:30 PM (IST)
Environment Quiz E- Competition Result News : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ई-प्रतियोगिता का घाेषित हुआ परिणाम, बलरामपुर के आदर्श रहे अव्वल
Environment Quiz E- Competition Result News : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ई-प्रतियोगिता का घाेषित हुआ परिणाम, बलरामपुर के आदर्श रहे अव्वल

मुरादाबाद, जेएनएन। Environment Quiz E- Competition Result News : बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास द्वारा कराई गई पर्यावरण प्रश्नोत्तरी ई-प्रतियोगिता का परिणाम का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया की जनपद बलरामपुर निवासी आदर्श सिंह ने प्रथम एवं बिलासपुर निवासी चिराग जैन ने द्वितीय, जबकि बहजोई निवासी हर्ष वार्ष्णेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बहजोई निवासी हर्षित शर्मा, अमन शर्मा एवं चन्दौसी निवासी तान्या श्रीवास्तव सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता, हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मीनू महरोत्रा एवं बीएमबीएल जैन कालेज के प्राचार्य डा. विनय पांडेय ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सभी को शुभकामनाएं दीं। न्यास के सचिव नमन जैन ने प्रतियोगिता में न्यास की सभी सहयोगी टीम एवं निर्णायकों का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 3,038 युवाओं ने भाग लिया था, जबकि 4,035 लोगों ने पंजीकरण कराया था। परिणाम सभी प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म लिंक के जरिये भी भेज दिया गया है। प्रथम पुरस्कार विजेता को 5100, द्वितीय को 2100 तृतीय को 1100 एवं सांत्वना स्थान पाने वालों को 501 रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। प्रतियोगिता प्रभारी सम्भव जैन ने बताया की जल्दी ही न्यास के द्वारा इस प्रकार की अन्य ई-प्रतियोगिता कराए जाने की तैयारी चल रही है। 

chat bot
आपका साथी