जनशताब्दी एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधा वाले कोच में लीजिए सफर का आनंद, ज्‍यादा यात्र‍ियों को म‍िलेगी कंफर्म सीट

Railway Train Modern Coach Facility मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा संचालित किए जा रहे बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी शीघ्र एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए गए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:51 PM (IST)
जनशताब्दी एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधा वाले कोच में लीजिए सफर का आनंद, ज्‍यादा यात्र‍ियों को म‍िलेगी कंफर्म सीट
आरामदेह सीट के साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Railway Train Modern Coach Facility : रेल प्रशासन ने ट्रेनों से पुराने कोच को हटाकर आधुनिक सुविधा वाला कोच लगाना शुरू कर दिया है। जनशताब्दी एक्सप्रेस में लिंके हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए गए हैं। इससे प्रत्येक कोच में बीस सीट बढ़ जाएंगी। इससे अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट मिल पाएगी।

रेलवे धीरे-धीर ट्रेनों के पुराने कोच को हटाकर भारत में बने एलएचबी कोच लगा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन द्वारा संचालित देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस के पुराने कोच को बदलकर नए आधुनिक सुविधा वाला एलएचबी लगा द‍िया गया है। इस ट्रेन में 15 कोच लगाए गए है, जिसमें नौ कुर्सी यान, चार वातानुकूलित कुर्सी यान, एक जनरेटर कार और दिव्यांग कोच लगाए गए हैं। दिव्यांग कोच में आधुनिक सुविधा के साथ बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। अन्य कोच में बेहतर लाइट, शौचालय व आरामदायक सीट लगाई गई हैं। मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा संचालित किए जा रहे बरेली-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी शीघ्र एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। सीट की संख्या बढ़ जाने से वेटिंग टिकट वालों को आसानी से सीट उपलब्ध हो जाएगी। मुख्यालय से अन्य ट्रेनों में पुराने कोच के स्थान पर नए कोच शीघ्र ही मिलने की संभावना है। आला हजरत एक्सप्रेस में पुराने कोच में सुधार कर उत्कृष्ट कोच लगाए गए हैं।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

न‍िर्यात इंडस्ट्री पर कोरोना के ओम‍िक्रोन वेरिएंट का बड़ा प्रभाव, जर्मनी में होने वाला फ्रैंकफर्ट फेयर रद

वाहन माल‍िकों को म‍िलने जा रही है बड़ी राहत, आठ द‍िसंबर से बदल जाएंगे ये न‍ियम, यहां पढ़ें पूरी ड‍िटेल

आज शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, शाम तक इन रूटों से गुजर सकेंगे वाहन, ये है प्‍लान

नौकरी देने के बदले रखी घ‍िनौनी शर्त, क‍िशोरी से कहा-महीने के 20 हजार दूंगा, बस मुझे खुश रखना

chat bot
आपका साथी