Employment news : बाल विकास विभाग ने र‍िक्‍त पदों के ल‍िए मांगे आवेदन, 30 जून तक है मौका

Rampur Employment News बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर मानदेय आधारित भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 30 जून तक आवेदन क‍िए जा सकते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:07 PM (IST)
Employment news : बाल विकास विभाग ने र‍िक्‍त पदों के ल‍िए मांगे आवेदन, 30 जून तक है मौका
मानदेय आधारित भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

मुरादाबाद, जेएनएन। बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर मानदेय आधारित भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासनादेश के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

अब तक जनपद में 2540 आवेदन किए जा चुके हैं, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 1780, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 250 एवं सहायिका के 510 आवेदन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से जनपद में विभिन्न रिक्त पदों के सापेक्ष अब तक किए गए आवेदन पत्रों में से 916 आवेदन पत्र अपूर्ण प्रदर्शित हो रहे हैं। कहा अधूरे आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए आवेदक अपने आवेदन के दौरान पूरा विवरण भरे तथा अंतिम रूप से आवेदन पत्र को सबमिट करें, प्रिंट आउट अवश्य प्राप्त कर लें।

गांव-गांव कैंप लगाकर बनाए जा रहे है आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र : सम्‍भल के असमोली विकास खंड में आधार कार्ड व पैन कार्ड गांव में कैंप लगाकर बनाए जा रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए कोरोना काल में भी बिना डरे बैंकों की लाइनों में खड़े नजर आते थे। सुबह से शाम तक लाइन में खड़े ग्रामीण का नंबर नहीं आता है तो लौट कर अपने घर आ जाते थे। आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंको में जाना पड़ता है, लेकिन विकास खंड असमोली में जगह जगह कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का काम लगातार हो रहा है। जबकि सरकार द्वारा बैंकों में या पोस्ट ऑफिस में ही आधार कार्ड बनाए जाएंगे। मगर यह लोग खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे लगातार गांव गांव कैंप लगाकर आधार कार्ड बना रहे हैं। आधार कार्ड बनाने के लिए ढाई सौ रुपये से लेकर 300 रुपये तक वसूले जा रहे है। जन्म प्रमाण पत्र मात्र 20 मिनट में सतुपुरा अस्पताल से बनाया जाता है। जबकि जन्म प्रमाण पत्र या तो एएनम बनाती हैं या ऑनलाइन कराने के बाद एएनएम या फिर सेक्रेटरी अपनी रिपोर्ट लगाते हैं। तब जाकर जन्म प्रमाण पत्र बन पाता है, लेकिन इन लोगों के पास सारी सुविधा उपलब्ध है। मात्र 20 मिनट के अंदर ही जन्म प्रमाण पत्र बनाकर आधार कार्ड से कनेक्ट कर आधार कार्ड को बना दिया जाता है। 

chat bot
आपका साथी