मुरादाबाद में रोजगार मेला 30 जुलाई को, शाम‍िल होने के ल‍िए सेवायोजन पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 30 जुलाई को क‍िया जाएगा। इसमें भाग लेने वाली कंपनियां टेलीफोन वीडियो कालिंग के माध्यम से आनलाइन साक्षात्कार लेंगी। रोजगार मेले में आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:12 PM (IST)
मुरादाबाद में रोजगार मेला 30 जुलाई को, शाम‍िल होने के ल‍िए सेवायोजन पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण
जीयन कराकर रोजगार मेले में आनलाइन प्रतिभाग कर सकेंगे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 30 जुलाई को क‍िया जाएगा। इसमें भाग लेने वाली कंपनियां टेलीफोन, वीडियो कालिंग के माध्यम से आनलाइन साक्षात्कार लेंगी। रोजगार मेले में आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन कराकर रोजगार मेले में आनलाइन प्रतिभाग कर सकेंगे।

बीएड परीक्षा अब अगस्त में : जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 30 जुलाई को कराई जानी थी। अब यह परीक्षा छह अगस्त को कराई जाएगी। यह परीक्षा 30 केंद्रों पर दो पालियों में (प्रथम पाॅली सुबह 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक, द्वितीय पाॅली दोपहर 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) तक होगी।

chat bot
आपका साथी