मुरादाबाद में लगा रोजगार मेला, 100 बेरोजगारों को मिली नौकरी

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान छह कंपनियों ने 100 बेरोजगारों का चयन करके ऑफर लेटर दे दिया। अगले महीने उन्हें ज्वाइन करा दिया जाएगा। मार्च में सभी को ज्वाइंनिंग लेटर सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद सभी नौकरी करने लगेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:30 AM (IST)
मुरादाबाद में लगा रोजगार मेला, 100 बेरोजगारों को मिली नौकरी
अगले महीने उन्हें ज्वाइन करा दिया जाएगा।

मुरादाबाद। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस दौरान छह कंपनियों ने 100 बेरोजगारों का चयन करके ऑफर लेटर दे दिया गया। अगले महीने उन्हें ज्वाइन करा दिया जाएगा।

रोजगार मेले में 176 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। छह कंपनियों के प्रतिनिधि रोजगार मेले में पहुंचे। इनमें बुलंदशहर की एक, नोएडा और मुरादाबाद की दो-दो और लखनऊ की एक कंपनी के अधिकारी आए थे। कंपनी के अधिकारियों ने इंटव्यू के माध्यम से 100 बेरोजगारों का चयन कर लिया। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी ने बताया कि युवकों को सेल्समैन, फील्ड ऑफीसर, कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी मिली है। सभी को ऑफर लेटर दे दिए गए हैं। मार्च में सभी को ज्वाइंनिंग लेटर सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद सभी नौकरी करने लगेंगे। इसी तरह आगे भी रोजगार मेलों का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी