गरीबों से अवैध वसूली बंद करें

मुरादाबाद जिला कांग्रेस जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर बिजली कर्मचारियों पर वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:54 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:54 AM (IST)
गरीबों से अवैध वसूली बंद करें
गरीबों से अवैध वसूली बंद करें

मुरादाबाद: जिला कांग्रेस जनसमस्या निस्तारण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर बिजली कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा चेकिग के नाम पर गरीबों से अवैध वसूली की जा रही है। शहर के बिजलीघरों पर हर समय दलाल मौजूद रहते हैं, जो गरीब जनता को अपने झांसे में लेकर ठगते हैं। रात में होने वाले बिजली चेकिग बंद करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान शाकिर अली राईनी, राकेश पाल, दुर्योधन जाटव, शाहिद अंसारी, उस्मान अब्बासी, डा. एस खान, निजाम कुरैशी, कफील खान, महबूब आलम अंसारी व साबिर उर्फ छोटे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी