Electricity Theft in Rampur : रामपुर शहर में धड़ल्ले से की जा रही बिजली चोरी, बिजली विभाग ने छह घन्टे में 50 लाख रुपये की चोरी पकड़ी

Electricity Theft in Rampur सांसद आजम खां के शहर रामपुर में बिजली विभाग की टीमों ने बिजली चोरी पकड़ने को पुलिस की तर्ज पर बड़ा सघन अभियान चलाया। जिस तरह पुलिस अपराधियो को दबोचने को रात में या फिर भोर में छापेमारी करती है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 01:05 PM (IST)
Electricity Theft in Rampur : रामपुर शहर में धड़ल्ले से की जा रही बिजली चोरी, बिजली विभाग ने छह घन्टे में 50 लाख रुपये की चोरी पकड़ी
बिजली चेकिंग अभियान के दौरान एक टीम पकड़े गए तार के साथ।

मुरादाबाद, जेएनएन। Electricity Theft in Rampur : सांसद आजम खां के शहर रामपुर में बिजली विभाग की टीमों ने बिजली चोरी पकड़ने को पुलिस की तर्ज पर बड़ा सघन अभियान चलाया। जिस तरह पुलिस अपराधियो को दबोचने को रात में या फिर भोर में छापेमारी करती है। ठीक इसी तरह बिजली चोरी पकड़ने को विभाग की सात टीमों ने भोर के तीन बजे से लेकर सुबह के सात बजे तक चेकिंग अभियान चलाया । पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में मुरादाबाद क्षेत्र के स्तर से बिजली चोरी रोकने को कुल विभाग की सात टीमें गठित की गई हैं।

मुरादाबाद क्षेत्र की समस्त प्रवर्तन दल की टीमों का नेतृत्व मुख्य अभियंता मुरादाबाद संजय आनन्द जैन व रामपुर के अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार गर्ग ने किया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम भीष्म सिंह ने बताया कि गठित टीमों ने पहाड़ी गेट बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 40 लोग बिजली चोरी करते पाया। शाहबाद गेट बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत में 35 लोग बिजली चोरी करते पाए गए।

इसी तरह रजा इण्टर कालेज बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत में 55 लोग, नवाब गेट बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 37 लोग, किला/थाना गंज बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 40 लोग, डूंगरपुर बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 33 लोग और अजीतपुर बिजलीघर के क्षेत्रान्तर्गत 40 लोग चोरी से बिजली का प्रयोग करते पाए गए। इस प्रकार विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, रामपुर में कुल ज्ञात 280 लोग तथा 30 अज्ञात लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन सभी के विरूद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135/138 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बिजली टीमें फोल्डिंग सीढ़ी लेकर पहुंचीः चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीमें फोल्डिंग नुमा सीढ़ी भी साथ लेकर चल रहीं थी। कई घरों में मीटर से बाईपास होकर बिजली चोरी होती मिली तो टीमें इसी की मदद से घर मे दाखिल हुईं और बिजली का भार चेक किया। अधिशासी अभियंता प्रथम भीष्म सिंह ने बताया कि रामपुर शहर के करीब दर्जन घर से अधिक मुहल्लों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। भोर के तीन से सुबह के नौ बजे तक चले इस अभियान में सात टीमों ने 240 घरों से अधिक चोरी पकड़ी, जिनमें रिपोर्ट कराई है। इन घरों में 50 लाख रुपये से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई है।

chat bot
आपका साथी