Electricity Bill : अब राशन डीलर जमा करेंगे 10 हजार रुपये तक का ब‍िजली बिल, उपभोक्‍ताओं को म‍िलेगी राहत

Electricity Bill राजस्व वसूली के लिए अब राशन डीलर बिजली का बिल जमा करेंगे। इसमें 1003 राशन डीलरों को लगाया गया है। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूर्ति अधिकारी के साथ मीटिंग करके व्यवस्था बना दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:56 PM (IST)
Electricity Bill : अब राशन डीलर जमा करेंगे 10 हजार रुपये तक का ब‍िजली बिल, उपभोक्‍ताओं को म‍िलेगी राहत
देहात क्षेत्र के 710 राशन डीलरों को दी गई जानकारी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। राजस्व वसूली के लिए अब राशन डीलर बिजली का बिल जमा करेंगे। इसमें 1003 राशन डीलरों को लगाया गया है। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने पूर्ति अधिकारी के साथ मीटिंग करके व्यवस्था बना दी है। इसमें राशन डीलर को प्रत्येक बिल जमा करने पर पैसा मिलेगा।

विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को आसानी होगी। जिले के 584 गांव में 710 राशन डीलर हैं। शहर के 70 वार्डों में 293 राशन डीलर हैं। राशन वितरण करने की वजह से ज्यादातर लोगों के संपर्क में रहते हैं। इसमें वो हर व्यक्ति से उसके बिल के बारे में चर्चा करेंगे। बिल बकाया होगा तो उपभोक्ता से बिल जमा कराने के लिए कहा जाएगा। राशन डीलर सुबह सात या अपने समय के मुताबिक गोदाम खोल लेते हैं। इस वजह से उपभोक्ता को छुट्टी वाले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे उपभोक्ता की लाइन भी नहीं कटेगी। शहर में तीन हजार तक के बिल पर 10.30 पैसा, शहर में तीन हजार रुपये से अधिक के बिल पर 13.60 पैसा, देहात में 10 हजार रुपये तक के बिल पर 17.30 पैसा, देहात में 10 हजार रुपये से अधिक के बिल पर 23.30 पैसा म‍िलेगा। ये रुपये ब‍िल जमा करने पर ही म‍िलेंगे।

उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सरकार ने बिल जमा करने के लिए राशन डीलरों को जिम्मेदारी दी है। प्रति बिल के हिसाब से उन्हें पैसा मिलेगा। इससे लोग आसानी से बिल जमा कर पाएंगे।

दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता

पुलिस ने की कार्रवाई : ज‍िले के पाकबड़ा में खुली जीप के बोनट पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे युवकों को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया। अमरोहा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी अजीम रजा अपने दोस्तों के साथ खुली जीप में हाईवे पर हुड़दंग मचा रहे थे। इसके अलावा हाइवे पर हूटिंग कर रहे थे। युवक जीप के बोनट पर बैठकर हुड़दंग करते हुए डींगरपुर मार्ग पर जा रहे थे। जैसे ही युवक पाकबड़ा के रतनपुर कलां चौराहे पर पहुंचे। वहां पहले से ही ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज सतेंद्र शर्मा चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने हुड़दंग करने वाले युवकों की जीप को रोक लिया। पुलिस ने जीप को सीज कर कार्रवाई की। वहीं हुड़दंग कर रहे युवकों को हिदायत देने के बाद छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी