Elderly Man Missing : दो साल से लापता बुजुर्ग का सुराग नहीं, पत्‍नी फोटो लेकर पहुंच गई सीएम से म‍िलने

Elderly Man Missing मुख्यमंत्री की जनसभा में एक वृद्धा अपने पति को खोजने की गुहार लेकर पहुंची। भीड़ में धक्के खाकर किसी तरह वृद्धा अंदर तक पहुंच गई। इस दौरान वह पति की फोटो हाथ में लेकर पुलिस कर्मियों से उन्हें खोजने की गुहार लगाती रही।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:37 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:37 AM (IST)
Elderly Man Missing : दो साल से लापता बुजुर्ग का सुराग नहीं, पत्‍नी फोटो लेकर पहुंच गई सीएम से म‍िलने
कई बार थाने के चक्कर लगाए, लेकिन कोई जानकारी पुलिस हासिल नहीं कर सकी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Elderly Man Missing : ठाकुरद्वारा में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में एक वृद्धा अपने पति को खोजने की गुहार लेकर पहुंची। भीड़ में धक्के खाकर किसी तरह वृद्धा अंदर तक पहुंच गई। इस दौरान वह पति की फोटो हाथ में लेकर पुलिस कर्मियों से उन्हें खोजने की गुहार लगाती रही।

ठाकुरद्वारा के नारवाला गांव निवासी प्रेमवती ने बताया कि उसके पति दो साल पहले दिल्ली से मुरादाबाद के लिए निकले थे। लेकिन, आज तक वह घर नहीं आए। उन्होंने बताया कि कई बार थाने के चक्कर लगाए, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी पुलिस हासिल नहीं कर सकी। सीएम के आने की सूचना मिलने पर वृद्धा पति की फोटो लेकर जनसभा में पहुंच गई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से वृद्धा लगातार सीएम से मिलाने की गुहार लगाती रही। वहीं पुलिस कर्मी उसे कार्रवाई का आश्वासन देते रहे। 

मुरादाबाद में मुख्यमंत्री ने बिताए दो घंटे : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोपहर 12:10 बजे मुरादाबाद आना था। लेकिन, एक बजे उनका सरकारी वायुयान मूंढापांडे हवाई पट्टी पर उतरा। वहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनका तीन घंटे 45 मिनट का मुरादाबाद में रहने का कार्यक्रम था। लेकिन, देर होने की वजह से उन्होंने उसमें से समय की कटौती कर दी। सीएम पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह के घर कम समय रुके। मुरादाबाद में सिर्फ दो घंटे बिताने के बाद वह बिजनौर के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टाइम लाइन : मूंढापांडे हवाई पट्टी पर आगमन 1:00 बजे, सुखदेई महाविद्यालय में पहुंचे 1:33 बजे, मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू हुआ 1:58 बजे, मुख्यमंत्री का संबोधन खत्म 2:29 बजे, पूर्व सांसद के घर रवाना 2:32 बजे, मुरादाबाद से बिजनौर रवाना 3:00

यह भी पढ़ें :-

Rampur Station Yard Interlocking : आज से मुरादाबाद नहीं आएंगी 25 ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें सूची

Girl Indecent Picture : मुरादाबाद की युवती की तस्‍वीर को बना द‍िया अश्‍लील, इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी

Abdullah Birth Certificate : सांसद आजम खां के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 24 को होगी सुनवाई

Todays Horoscope 22 September 2021 : वृष राशि के लोग आज गुप्त स्रोतों से प्राप्त करेंगे धन, देखें आज का राश‍िफल

chat bot
आपका साथी