दोहरीकरण के कारण सत्याग्रह समेत आठ ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी

-सीतापुर-बुढ़वल के बीच तीन स्टेशन पर दोहरीकरण का कार्य होगा -1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:11 PM (IST)
दोहरीकरण के कारण सत्याग्रह समेत आठ ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी
दोहरीकरण के कारण सत्याग्रह समेत आठ ट्रेनें बदले मार्ग से चलायी जाएंगी

-सीतापुर-बुढ़वल के बीच तीन स्टेशन पर दोहरीकरण का कार्य होगा

-18 से 25 अक्टूबर तक किया जाना है काम

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : सीतापुर बुढ़वल के बीच तीन स्टेशनों का 18 अक्टूबर से दोहरीकरण का काम किया जाना है। इस कारण सत्याग्रह समेत आठ ट्रेनों को बदले मार्ग लखनऊ होकर चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे द्वारा रोजा से सीतापुर तक अधिकांश स्टेशनों पर दोहरीकरण का काम किया जा चुका है। शेष तीन स्टेशनों का दोहरीकरण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। सीतापुर से बुढ़वल तक दोहरीकरण का काम पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कराया जाना है। पूर्वोत्तर रेलवे ने तीन स्टेशन सीतापुर से परसंडी तक दोहरीकरण काम लगभग पुरा कर दिया है। तीनों स्टेशनों के यार्ड से लाइनों को जोड़ने के लिए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक काम किया जाना है। इस कारण मुरादाबाद होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों को 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सीतापुर के बजाय लखनऊ होकर चलाया जाएगा।

जिसमें आनंद विहार- रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस, सहरसा-जलंघर एक्सप्रेस, आनंद विहार-मोतीहारी एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, फिरोजपुर-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल हैं। इन दौरान पूर्वोत्तर रेलवे सीतापुर से बुढ़वल तक चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करेगा। इसका असर मुरादाबाद रेल मंडल पर नहीं पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी