Effect of Flood : हाईवे पर बाढ़ के पानी के कारण बदायूं होकर बरेली के लिए चलाई गईं रोडवेज बसें

Effect of Flood in Moradabad रामपुर के पास हाईवे पर पानी आ जाने के कारण बरेली लखनऊ काठगोदाम के लिए रोडवेज की बसों को नहीं चलाया गया। बरेली जाने वाले यात्रियों को बदायूं होकर और हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को काशीपुर रामनगर होकर सफर करना पड़ा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:50 AM (IST)
Effect of Flood : हाईवे पर बाढ़ के पानी के कारण बदायूं होकर बरेली के लिए चलाई गईं रोडवेज बसें
हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को काशीपुर रामनगर होकर सफर करना पड़ा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Effect of Flood in Moradabad : रामपुर के पास हाईवे पर पानी आ जाने के कारण बरेली, लखनऊ, काठगोदाम के लिए रोडवेज की बसों को नहीं चलाया गया। बरेली जाने वाले यात्रियों को बदायूं होकर और हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को काशीपुर रामनगर होकर सफर करना पड़ा।

जिला प्रशासन ने सुबह से ही रामपुर, बरेली, लखनऊ, हल्द्वानी जाने वाले वाहनों के चलने पर रोक लगा दी थी। रोडवेज प्रबंधन ने मार्ग बदलकर बिलारी शाहबाद, रामपुर होकर बरेली आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन शुरू कराया। सुबह 11 बजे रोडवेज प्रबंधन को सूचना मिली कि जिस रूट से बसें चलाई जा रही हैं, वहां भी पानी आ गया है। रोडवेज ने इस मार्ग पर भी बसों का संचालन बंद कर दिया। बरेली के यात्रियों की संख्या अधिक होने पर कुछ बसें बदायूं आंवला होकर बरेली तक भेजी गईं। हल्द्वानी जाने वाले यात्री काशीपुर या रामनगर में बसें बदल कर गंतव्य तक पहुंचे। लखनऊ जाने वाली बसें बीच रास्ते में रुकी रहीं। रात 8:30 बजे से रोडवेज प्रबंधन ने बसों का संचालन शुरू कर दिया। पहली बस मुरादाबाद से लखनऊ से लिए चलाई गई।

chat bot
आपका साथी