Effect of Coronavirus : मुरादाबाद में नहीं हो पा रहे व‍िकास के कार्य, ज‍िला पंचायत के काम भी बंद

जिला पंचायत ने करीब 14 करोड़ की लागत से पहली बार हाटमिक्‍स की सड़कों का निर्माण कराने के लिए शुरुआत की गई थी। इसी बीच पंचायत चुनाव आ गया। अब आचार संहिता खत्म हो गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:55 PM (IST)
Effect of Coronavirus  : मुरादाबाद में नहीं हो पा रहे व‍िकास के कार्य, ज‍िला पंचायत के काम भी बंद
नए प्रधानों की शपथ कोरोना संक्रमण की वजह से ही नहीं हो पा रही है।

मुरादाबाद, जेएनएन। पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद भी जिले में विकास के काम तेजी से शुरू नहीं हो पाए हैं। वजह साफ है कि काम के लिए मजदूर मिलने मुश्किल हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लेबर नहीं मिल रहे हैं। पंचायतों तक में कोरोना संक्रमण पहुंच रहा है। इसकी वजह से मजदूर काम पर आने में आनाकानी कर रहे हैं। परिवार के लोग भी मजदूरों को ऐसी हालत में काम करने आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।लेबर की कमी की वजह से जिला पंचायत के काम भी बंद पड़े हैं। नए प्रधानों की शपथ कोरोना संक्रमण की वजह से ही नहीं हो पा रही है। इसलिए ग्राम पंचायतों का विकास रुका हुआ है।

जिला पंचायत ने करीब 14 करोड़ की लागत से पहली बार हाटमिक्‍स की सड़कों का निर्माण कराने के लिए शुरुआत की गई थी। इसी बीच पंचायत चुनाव आ गया। अब आचार संहिता खत्म हो गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। इसके निर्माण का काम बंद है। वहीं गन्ना समितियों के पास सड़कें बनवाने के लिए धनराशि है। बरसात से पहले उन्हें यह धनराशि सड़कों के निर्माण पर खर्च करनी होती है। लेकिन, इस बार कोरोना की वजह से उनकी मरम्मत का काम भी नहीं हो पाया है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 18 सड़कें बनाई जानी हैं। इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति भी बहुत पहले हो चुकी है। लेकिन, निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसके पीछे भी कोरोना ही है। कोरोना संक्रमण में काम ही चालू नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ता है। पंचायत भवन और शौचालय बनाए जाने का काम सरकार की प्राथमिकता वाला है लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से कई गांवों में काम अधूरा पड़ा है। आचार संहिता के बाद मजदूर ही नहीं म‍िल रहे हैं। मजदूर भी कोरोना के खौफ से काम नहीं करना चाह रहे हैं।

मध्‍य गंगा नहर का काम रुका

मध्य गंगा नहर के लिए जमीन खरीदे जाने का काम कोरोना संक्रमण की वजह से ठप हो गया है। किसान अधिकारियों से जमीन के संबंध में बात करने से कतरा रहे हैं। दूसरा नहर विभाग के बड़ी संख्या में अधिकारी कोरोना पाजिटिव होने की वजह से भी काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे नहर का प्रोजेक्ट लटक गया है।

chat bot
आपका साथी