Education news : मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के छात्रों का विप्रो समेत चार कंपनियों में चयन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस के 55 छात्रों का विप्रो समेत देश की चार कंपनियों में चयन हुआ है। सर्वाधिक चयन इन्नोलैब्ज वेंचर में हुआ है। चयन‍ित छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:37 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:37 AM (IST)
Education news : मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के छात्रों का विप्रो समेत चार कंपनियों में चयन
सर्वाधिक चयन इन्नोलैब्ज वेंचर में हुआ है।

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस के 55 छात्रों का विप्रो समेत देश की चार कंपनियों में चयन हुआ है। सर्वाधिक चयन इन्नोलैब्ज वेंचर में हुआ है।

विप्रो टेक्नोलॉजीज, आरएस इंफ़्रा और पॉलीकेब इंडिया में छात्रों ने जॉब पाई है। जॉब पाने वालों में बीटेक- सिविल, सीएस, ईसी, ईई, एमई, बीएससी ऑनर्स- सीएस, मैथ और बीसीए के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ये स्टूडेंट्स यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस चयन से एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी गौरवान्वित हैं। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, एमजीबी अक्षत जैन ने चयनित इन मेधावी छात्र-छात्राओं के चयन पर हर्ष जताया। 

chat bot
आपका साथी