नशा सुंघाकर ई-रिक्शा लूटा, चालक को बाग में फेंका, घटना की जांच में जुटी पुलिस

E-rickshaw robbed गजरौला-हसनपुर मार्ग पर चालक को नशा सुंघाकर बदमाशों ने ई रिक्शा लूटकर बाग में फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर स्वजन ने चालक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद भर्ती कराया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:50 PM (IST)
नशा सुंघाकर ई-रिक्शा लूटा, चालक को बाग में फेंका, घटना की जांच में जुटी पुलिस
चालक को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद अस्पताल में कराया भर्ती।

मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। अमरोहा के हसनपुर में गजरौला-हसनपुर मार्ग पर चालक को नशा सुंघाकर बदमाशों ने ई रिक्शा लूटकर बाग में फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर स्वजन ने चालक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद भर्ती कराया है। हालत नाजुक बताई जा रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी मुत्याज अहमद का बेटा सुहैल ई रिक्शा चलाकर परिवार के लिए दो जून की रोटी का प्रबंध करता है। तीन लोग उसके ई रिक्शा को तय करके परचून का सामान लेकर सिहाली जागीर ले गए। वहां पहुंचने पर दो लोग सामान उतारकर ले गए तथा तीसरे ने कहा कि नजदीक में एक बाग से कुछ सामान लेना है। मार्ग के नजदीक ले जाकर चालक सुहैल को नशा सुंघाकर बाग में फेंककर ई रिक्शा लूटकर फरार हो गए। राहगीरों ने युवक को बाग के किनारे पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और सुहैल को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराने के बाद हालत नाजुक होने पर मुरादाबाद ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। लेकिन, घटना के 24 घंटे बाद तक भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।  प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान का कहना है कि ई रिक्शा लूट की सूचना थाने पर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी