नशे में सफाई कर्मी ने किशोर का पकड़ा हाथ, अपहरण के शोर में भीड़ ने पीटा

रेलवे स्टेडियम के पास शराब के नशे में एक सफाई कर्मी इंजीनियर के बेटे का हाथ पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:08 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:08 AM (IST)
नशे में सफाई कर्मी ने किशोर का पकड़ा हाथ, अपहरण के शोर में भीड़ ने पीटा
नशे में सफाई कर्मी ने किशोर का पकड़ा हाथ, अपहरण के शोर में भीड़ ने पीटा

मुरादाबाद, जेएनएन: रेलवे स्टेडियम के पास शराब के नशे में एक सफाई कर्मी इंजीनियर के बेटे का हाथ पकड़कर समय पूछने लगा। आसपास के लोगों ने अपहरण के शोर में उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपित नशे में था और किशोर से समय पूछ रहा था। हालांकि, आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज के पास मुहल्ला साकेत की गली निवासी एयर क्राफ्ट इंजीनियर का 15 साल का बेटा अपनी बहन के साथ नानी के घर जाने के लिए निकला था। रेलवे स्टेडियम के पास साइकिल पर सवार एक युवक ने उसे रोक लिया। कुछ देर तक वह उसे परेशान करता रहा। उसके हाथ में कुछ बंधा देख उससे समय पूछने लगा। इसी बीच आरएसएस के कंजरी सराय बस्ती प्रमुख सौरभ गर्ग मौके पर पहुंच गए। आरोपित को किशोर का हाथ पकड़े देख फटकारा तो वह भागने लगा। तभी आसपास के लोगों ने किशोर के अपहरण के प्रयास के शोर पर आरोपित को पकड़ लिया और उसे पीटने के बाद रेलवे पुलिस चौकी पहुंचे। साथ ही किशोर के स्वजन को जानकारी दी। पुलिस उसे सिविल लाइंस थाने ले आई। आरोपित से पूछताछ की तो पता लगा वह सफाई कर्मचारी है। शराब पीकर घूम रहा था। प्रभारी निरीक्षक रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित का नाम मुहम्मद अशरफ है। वह हाफिज वन्ने की पुलिया, थाना मुगलपुरा का रहने वाला है। सफाई कर्मचारी की नौकरी करता है। शराब के नशे में था। बच्चे के हाथ में कुछ बंधा हुआ था। इसलिए उसे रोककर समय पूछने लगा। गलतफहमी में लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। उसका शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया गया है। आरोपित की जेब से मिला चाकू

तलाशी लेने पर आरोपित की जेब से एक खिलौना, माचिस, मोबाइल फोन, एक सेल व एक फल छीलने वाला चाकू मिला है। आरोपित को तांत्रिक भी बताया जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने इससे इन्कार किया है। पुलिस के मुताबिक किशोर अच्छे परिवार से है। उसके पिता एयर क्राफ्ट इंजीनियर हैं। उसके ताऊ भी दिल्ली रोड स्थित शिक्षण संस्थान में नौकरी करते हैं। उधर, किशोर की मां का कहना है कि उनका बेटा बेहद डरा हुआ है। आरोपित उनके बेटे का हाथ पकड़े था। हम थाने गए तो यह भी नहीं बताया गया कि आरोपित के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है।

chat bot
आपका साथी