घरों में आ रहा नाले का पानी, लोग परेशान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बीच नगर निगम की लापरवाही से घरों में नाले का पानी आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:29 PM (IST)
घरों में आ रहा नाले का पानी, लोग परेशान
घरों में आ रहा नाले का पानी, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बीच नगर निगम की लापरवाही से घरों में गंदा पानी आ रहा है। कांशीराम नगर के बी-ब्लाक के करीब 100 घरों में तीन दिन से काला पानी आने की समस्या है। पानी गंदा होने के साथ ही बदबूदार भी है। पीना तो दूर पानी कपड़े धोने लायक भी नहीं है। निगम के जलकल विभाग ने इसकी सुध भी नहीं ली। कहा कि नाले की सफाई के दौरान पेयजल पाइपलाइन तोड़ दी गई, जिसकी वजह से गंदा पानी आ रहा है। मंगलवार सुबह जलकल की टीम मौके पहुंची और पाइप लाइन जोड़ने का काम शुरू किया। इस दौरान लोगों के पीने के लिए टैंकर की व्यवस्था भी नहीं की गई। इससे लोगों में आक्रोश दिखा। बुधवार को समस्या से निजात मिलने की संभावना है। नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था

मुहल्ले में तीन दिन से गंदा पानी आ रहा है। कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई थी। इसके बाद भी जलकल विभाग ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। एक भी दिन टैंकर नहीं भेजा गया। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने भी कालोनी के ब्लाक को नगर निगम को हस्तांतरित करने के बाद सुध नहीं ली।

--------

गंदा पानी आने के चलते इससे कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी नल व पड़ोस में सबमर्सिबल से पानी लाकर काम कर रहे हैं।

माया देवी

----

इस गंदे पानी को न पी सकते और न नहा सकते हैं। दुर्गंध भी बहुत आ रही है। जलकल विभाग ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की।

रचना त्यागी

---

सुबह टोंटी खोलते ही एकदम काला पानी आता है। काफी देर बाद थोड़ा साफ होता है लेकिन, पूरी तरह नहीं।

नीतू

-----

सुबह और शाम रोजाना अब तो काला पानी आने से दिक्कत झेल रहे हैं। कोई ध्यान देने वाला ही नहीं है।

प्रियंका श्रीवास्तव

--- वर्जन

कांशीराम नगर में जी-ब्लाक में नाले की सफाई के दौरान पानी की पाइप लाइन फटने से गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। सूचना पर तेजी से काम कराया जा रहा है। बुधवार की सुबह से साफ पानी मिलने लगेगा।

अशोक कुमार, सहायक अभियंता, जलकल विभाग

chat bot
आपका साथी