सीएम योगी की चिकित्सकों की टीम पहुंची मुरादाबाद, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जाेन

टेस्टिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट से ही कोरोना वायरस के रोकथाम पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री की टीम ने वायरस का प्रसार रोकने के लिए सुझाए कई उपाय। सर्विलांस टीम एंबुलेंस और एल-टू एल थ्री अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की भी बात कही गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:55 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:55 AM (IST)
सीएम योगी की चिकित्सकों की टीम पहुंची मुरादाबाद, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जाेन
सीएम योगी की चिकित्सकों की टीम पहुंची मुरादाबाद।

मुरादाबाद, जेएनएन। प्रदेश के 14 जनपदों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डॉक्टरों की टीम शनिवार को मुरादाबाद पहुंच गई।

सर्किट हाउस में वरिष्ठ नोडल अधिकारी आयुक्त ग्राम्य विकास के रविंद्र नायक ने डॉक्टरों से बात करने के बाद बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जाेन बनाने के साथ ही टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट करने से ही हम इसकी रोकथाम कर पाएंगे। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाने के साथ ही बेहतर संचालन करने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। फोकस्ड टेस्टिंग होनी जरूरी है। इसके बाद आरटीपीसीआर कराएं। एक भी व्यक्ति के संक्रमित मिलने पर 10 से 15 लोगों की टेस्टिंग कराएं। इससे संक्रमण पर नियंत्रण हो सकेगा। डोर-टू-डोर सर्वे अभियान को सक्रियता से संचालित करने के साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के साथ निरन्तर संवाद किया जाए। अलग-अलग समूहों को जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इनके अलावा हाईरिस्क ग्रुप की फोकस टेस्टिंग करते हुए लक्षणों के आधार पर उनका आरटीपीसीआर कराया जाए। प्रतिदिन किए जाने वाले टेस्ट में से 33 फीसद टेस्ट आरटीपीसीआर द्वारा हर हाल में सुनिश्चित हो। कोविड संक्रमित मरीज पाए जाने पर उसे समय पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराएं। नोडल अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कहा कि रणनीति बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि रिकवरी दर और बेहतर हो। जनपद में अपनाई गई कार्य योजना का अध्ययन करते हुए रणनीति बनायी जाए तथा यह कार्य योजना जनपद में आवश्यकतानुसार लागू की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय की जाए। सीनियर डॉक्टर राउंड लेने के साथ ही माॅनीटरिंग सुनिश्चित कराएं। वेंटीलेटर-एचएफएनसी(हाई फ्लो नेजल कैन्युला) क्रियाशील रहें। इसमें प्रभारी जिलाधिकारी-सीडीओ मृदुल चौधरी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. सत्यसिंह, सीएमओ डाॅ. एमसी गर्ग, अपर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, डीडीओ, पीडीडीआरडीए, पुलिस अधीक्षक नगर, डाॅ. डीके प्रेमी, डाॅ. दीपक वर्मा, डाॅ. संजीव बेलवाल, डाॅ. जीएस मर्तोलिया के अलावा अन्य चिकित्सक रहे।

निरंतर चलाएं स्वच्छता अभियान

चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. विशाल कटियार ने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम के साथ स्वच्छता, सैनिटाइजेशन की कार्यवाही लगातार जारी रहे। पर्व-त्योहारों के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराएं। शारीरिक दूरी और मास्क के उपयोग के सम्बन्ध में प्रवर्तन कार्यवाही पूरी सक्रियता से कराएं।

chat bot
आपका साथी