मुझे गोली मत मारो... की गुहार लिखी तख्ती लटका थाने पहुंचा बदमाश moradabad news

प्रदेश में बदमाशों पर पुलिस का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बात से घबराने लगे हैैं कि कहीं वे पुलिस की गोली का शिकार न बन जाएं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:57 AM (IST)
मुझे गोली मत मारो... की गुहार लिखी  तख्ती लटका थाने पहुंचा बदमाश moradabad news
मुझे गोली मत मारो... की गुहार लिखी तख्ती लटका थाने पहुंचा बदमाश moradabad news

मुरादाबाद।प्रदेश में बदमाशों पर पुलिस का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बात से घबराने लगे हैैं कि कहीं वे पुलिस की गोली का शिकार न बन जाएं। सोमवार को गजरौला थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जब १५ लाख रुपये की लूट में शामिल इनामी बदमाश गोली नहीं मारने की गुहार लिखी तख्ती लटकाकर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गया। बदमाश डेढ़ माह पूर्व गजरौला थाना क्षेत्र में हापुड़ निवासी गल्ला व्यापारी राजेंद्र कुमार के मुंशी बलराज से १५ लाख रुपये की लूट में शामिल था। चार बदमाशों को गजरौला थाना पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पांचवां बदमाश अखिल सोमवार की देर शाम, मैं लुटेरा हूं, माफ कर दो। मुझे गोली मत मारो। मैं इनामी अपराधी हूं। लूट की रकम के साथ समर्पण करना चाहता हूं। यह गुहार लिखी तख्ती गले में डालकर, थाने पहुंचा। घेरे में लेकर पुलिस पैदल ही थाने पहुंची। रास्ते में न सिर्फ देखने वाले दंग रह गए बल्कि, बड़ी संख्या में भीड़ भी जुट गई। प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि बदमाश बुलंदशहर के गांव बालखा निवासी अखिल है। लूट के मामले में उसकी गिरफ्तारी पर १५ हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। उसके दोनों हाथों में पचास-पचास हजार रुपये के नोट की चार गड्डियां थी। प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने बताया कि उसके कब्जे से कार भी बरामद हुई है।

chat bot
आपका साथी