Preparation for by-election: अमरोहा में डीएम ने वेयरहाउस का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए निर्देश

नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की तैयारी में प्रशासन लगा है। उसके द्वारा एक ओर जहां वोटर लिस्ट के मिलान से लेकर मतदाता पर्ची को घर-घर भिजवाने की कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर ईवीएम के रेंडमाइजेशन का काम भी पूरा कर लिया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:40 PM (IST)
Preparation for by-election: अमरोहा में डीएम ने वेयरहाउस का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए निर्देश
उपचुनाव की तैयारी : अमरोहा में डीएम ने वेयरहाउस का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए निर्देश

अमरोहा, जेएनएन। नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की तैयारी में प्रशासन लगा है। उसके द्वारा एक ओर जहां वोटर लिस्ट के मिलान से लेकर मतदाता पर्ची को घर-घर भिजवाने की कार्रवाई की जा रही है वहीं, दूसरी ओर ईवीएम के रेंडमाइजेशन का काम भी पूरा कर लिया है। सभी ईवीएम कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस में रखी हैं। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक जिला अधिकारी उमेश मिश्र वेयरहाउस पर पहुंच गए।यहां उन्होंने ईवीएम में चल रही कैंडिडेट की फीडिंग का कार्य देखा और अधीनस्थों को तेजी के साथ उसको पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। मतदाता पर्चियों के बारे में भी सभी एसडीएम से जानकारी हासिल की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी को विनय कुमार सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेटों भ्रमण के लिए वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी