परियोजनाओं की सुस्त रफ्तार पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

मंडल में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:30 AM (IST)
परियोजनाओं की सुस्त रफ्तार पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी
परियोजनाओं की सुस्त रफ्तार पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

मुरादाबाद, जेएनएन : मंडल में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में हुई। कई परियोजनाओं की प्रगति धीमी होने पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने नाराजगी जताई। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली के बैठक में गैरहाजिर रहने तथा अपने स्थान पर राजकीय डिग्री कालेज भोजपुर के शिक्षक को बैठक में भेजने पर मंडलायुक्त ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सम्भल के अनुपस्थित रहने पर उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। आवास विकास परिषद मुरादाबाद द्वारा हसनपुर के ग्राम रखैड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तथा नौगावा सादात विधान सभा के ग्राम बस्तापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद निर्माण कार्यों की गति धीमी पाए जाने पर मंडलायुक्त ने जांच के आदेश दिए। यूपीपीसीएल- 33 के परियोजना प्रबंधक मनोज साहू के बैठक में अनुपस्थित रहने और उनके द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के शुरू नहीं होने की स्थिति होने पर परियोजना प्रबंधक का स्पष्टीकरण किया गया।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण पांडे, डिप्टी कमिश्नर गजेंद्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक तथा समस्त संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के मंडलीय, जनपदीय अधिकारीगण, सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श योजना की प्रगति पर जताया संतोष

मुरादाबाद : राज्य स्तरीय निगरानी समिति एवं राज्य सलाहकार समिति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सदस्य धीरेंद्र कुमार वाल्मीकि ने सोमवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में कार्य प्रगति ठीक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने चयनित गांव में भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं (22 विभागों) का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के ग्रामों को जल्द घोषित करें तथा विकास खण्डों में चयनित ग्रामों में विकास कार्य तीव्रता से करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिडको, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ढकिया, उमरी कला, भोजपुर, कुन्दरकी एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी