टीकाकरण में लुढ़का जिला, अब 74वां स्थान

जागरण संवाददाता मुरादाबाद गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर सर्किट हाउस में धर्म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:10 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:10 AM (IST)
टीकाकरण में लुढ़का जिला, अब 74वां स्थान
टीकाकरण में लुढ़का जिला, अब 74वां स्थान

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद: गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर सर्किट हाउस में धर्म गुरु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी धर्मगुरुओं ने अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन कराने की अपील की। मस्जिद, मंदिर, चर्च, गुरुद्वारा आदि से अपील कर कोविड-19 वैक्सीनेशन बढ़ाने का आश्वासन दिया।

मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन ने बताया कि सरकार जनपद की अनुमानित जनसंख्या दर निकालकर कोविड-19 वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने बताया कि जनपद को 23 लाख 63 हजार कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 1345410 को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लग चुकी है। वैक्सीनेशन 57 प्रतिशत हुआ है और प्रदेश में जनपद का 74वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जिस दिशा में हम चल रहे हैं उसमें बदलाव की आवश्यकता है। धर्म गुरुओं का पहले भी बहुत सकारात्मक सहयोग मिला है और आशा है कि आगे भी मिलता रहेगा। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा और लोगों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिन लोगों में शंका हो रही है उनके प्रश्नों का उत्तर भी देने का प्रयास किया जाएगा। कोविड से मात्र स्वास्थ्य की ही हानि नहीं हुई है बल्कि हर क्षेत्र में व्यापक हानि हुई है, हमें अभी भी सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने धर्म गुरुओं से कहा कि आपका सक्रिय सहयोग जरूरी है, आपके सुझाव समय-समय पर लेते रहेंगे। शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने कहा कि कोविड को लेकर दो साल से कठिन परिस्थितियों में गुजर चुके हैं, तीसरी लहर की संभावना के ²ष्टिगत थाना वाइज एवं मुहल्लेवार बैठकें आयोजित की जाएं। बैठकों में स्वास्थ्य विभाग के लोग रहकर कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्रदान करें। नीरज दत्ता अध्यक्ष संयुक्त व्यापार मण्डल ने कहा कि व्यापारी वर्ग कोविड-19 वैक्सीनेशन अपनी अहम भूमिका निभाकर टीकाकरण कराने में हर संभव सहयोग करेगा। ग्राम प्रधानों के साथ बेैठक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपक वर्मा, डा. जीएस मार्तोलिया, नेहरु युवा केन्द्र, इमाम छजलैट, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कोर पीसीआई, यूनिसेफ के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी