District Panchayat President Election : सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सकीना बेगम ने खरीदा नामांकन पत्र

District Panchayat President Election मंडल के अमरोहा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व सदर विधायक महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम ने नामांकन पत्र खरीदा। 26 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रकि्रया होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:32 PM (IST)
District Panchayat President Election : सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सकीना बेगम ने खरीदा नामांकन पत्र
उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक दाखिल कराएंगे नामांकन।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मंडल के अमरोहा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व सदर विधायक महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम ने नामांकन पत्र खरीदा। 26 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रकि्रया होगी। इस दौरान उम्मीदवार को एक-एक सदस्य प्रस्तावक व अनुमोदक के तौर पर लाना होगा। इधर, प्रशासन ने नामांकन प्रकि्रया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बेरीकेडिंग का कार्य शुरू कराया जाएगा। गेट नंबर एक से ही प्रत्याशियों व जिपं सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा।

जनपद में जिला पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। हर राजनीतिक दल मुकाबला देखने को बेचैन है। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी ने सदर विधायक की पत्नी सकीना बेगम को मैदान में उतारा है वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर पर दांव खेला है। दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी पंचायत सदस्यों की जोड़तोड़ में लगे हुए हैं। बुधवार की सुबह से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य शुरू हो गया। दोपहर बाद सपा प्रत्याशी के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया। यह प्रकि्रया 25 जून तक चलेगी। 26 तारीख को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिसको शांति से कराने के लिए प्रशासन ने मजबूत रणनीति बनाई है। उसके द्वारा कलक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह छावनी बनाया जाएगा। गेट नंबर एक पर आवाजाही बंद रहेगी जबकि दो से ही लोग अंदर प्रवेश कर सकेंगे। पहले गेट से केवल प्रत्याशी व सदस्य ही अंदर जा सकेंगे। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को एक सदस्य प्रस्तावक व दूसरा अनुमोदक के तौर पर साथ लाना होगा। इसके बाद ही उसका नामांकन पत्र स्वीकार किया जाएगा।

केवल एक ही नामांकन पत्र बिका है। यह प्रकि्रया दो दिन अभी और जारी रहेगी। इसके बाद नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू होगा और उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी होगी।

विनय कुमार सिंह, एडीएम

chat bot
आपका साथी