आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे स्मार्टफोन

मुरादाबाद जेएनएन बाल विकास परियोजना एवं पुष्टाहार विभाग डींगरपुर में 25 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:19 PM (IST)
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे स्मार्टफोन
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे स्मार्टफोन

मुरादाबाद, जेएनएन : बाल विकास परियोजना एवं पुष्टाहार विभाग डींगरपुर में 25 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन द्वारा भेजे गए स्मार्टफोन वितरित किए।

शनिवार को कुंदरकी ब्लाक सभागार में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन की विशेषताएं गिनाते हुए नसीहत भी दी गई। गाव ऊंचाकनी, ढकिया जुम्मा, सुंदरपुर कल्याण, लदुपुरा भीकम, सब्जीपुर, ईशापुर मुड़िया, संदलपुर, लालपुर हमीर, रूपपुर, मंझौली ख़ास, महलौली, मोहल्ला बास्तौर में कार्यरत आगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण किए। कार्यवाहक सीडीपीओ प्रभारी मीरा शुक्ला ने सभी को स्मार्टफोन की उपयोगिता व प्रशिक्षण दिया। बताया कि एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप पर लाभार्थियों को प्रत्येक माह वृद्धि की निगरानी करेंगी। इसके अलावा केंद्र को प्रदान की जाने वाली सभी विभागीय सेवाओं पोषक और स्वास्थ्य मानकों की फीडिंग आदि कार्य पंजीकृत करने होंगे। मातहतों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य निष्ठा पूर्वक होंगे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रशांत सिंह, कार्यवाहक सीडीपीओ प्रभारी मीरा शुक्ला, मुख्य सेविका कमला, ओमपाल, मनोज जैन, हुमा, शाहिदा परवीन रेखा त्यागी नीरज, रुखसाना, अनुराधा, मीनू, सीमा, नसीम जेहरा, शवा जेहरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी