खाली प्लाट में गंदगी मिली तो 5 हजार रुपये जुर्माना

मुरादाबाद महानगर के रिहाइशी इलाकों में खाली प्लाट में पड़ी गंदगी नगर निगम के लिए सिर दर्द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:21 AM (IST)
खाली प्लाट में गंदगी मिली तो 5 हजार रुपये जुर्माना
खाली प्लाट में गंदगी मिली तो 5 हजार रुपये जुर्माना

मुरादाबाद : महानगर के रिहाइशी इलाकों में खाली प्लाट में पड़ी गंदगी नगर निगम के लिए सिर दर्द बन गई है। एनजीटी ने पर्यावरण के लिए खतरा बने खाली प्लाट स्वामियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दो साल से बिना चहारदीवारी के खाली प्लाट लोगों ने अगर छोड़ रखे हैं तो उन्हें चिह्नित किया जाएगा और प्लाट की सफाई व चहारदीवारी कराने को नोटिस दिया जाएगा। एनजीटी के निर्देश पर नगर निगम इसी सप्ताह खाली प्लाट को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर देगा। नोटिस के बाद भी अगर भवन स्वामी नहीं चेते तो 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाएगा और जुर्माना नहीं भरा तो फिर नगर निगम अपनी सम्पत्ति का बोर्ड खाली प्लाट में लगाएगा। इसके अलावा नगर निगम अपनी सम्पत्ति पर बोर्ड लगाएगा, जिससे उन पर कब्जा होने व गंदगी पर अंकुश लगाया जा सके।

मलिन बस्तियों के खाली प्लाटों में पड़ रही गंदगी

कूड़ा फेंकने से स्वच्छ भारत मिशन को भी पलीता लग रहा है। पॉश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों में पड़े खाली प्लाट में गंदगी को लेकर आइजीआरएस पर भी शिकायतें की जा रही हैं। रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, मानसरोवर, आशियाना, अवंतिका, लाइनपार, बुद्धि विहार समेत तमाम कालोनियों में खाली प्लाटों की चहारदीवारी नहीं है, जिससे लोग उसमें गंदगी फेंकते हैं। नगर निगम कर्मचारी इन खाली प्लाट की सफाई नहीं करते हैं, जिससे दुर्गंध के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब खाली प्लाट के स्वामी स्वयं सफाई कराएंगे। अब यह नियम कितना परवान चढ़ेगा, अफसरों की सक्त्रियता पर निर्भर है। नगर निगम कर्मचारी भी जिम्मेदार

खाली प्लाट में गंदगी फेंकने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी जिम्मेदार हैं। ट्रासपोर्टेशन का पूरा तेल लेने के बावजूद भी कूड़ा खाली प्लाट में डाल देते हैं। ठेले वाले भी मुहल्ले व कालोनियों का कूड़ा खाली प्लाट में डालते हैं। इन पर भी नगर निगम को अंकुश लगाना चाहिए। गंदगी पर्यावरण को पहुंचा रही नुकसान

नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि दो साल से खाली प्लाट पड़े हैं। इनकी गंदगी पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे प्लाट को रिहाइशी इलाकों में चिह्नित किया जाएगा। पहले प्लाट स्वामियों को नोटिस देंगे, अगर सफाई नहीं कराई तो जुर्माने की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी