घरेलू कचरे के निस्तारण पर किया विमर्श

मुरादाबाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वूमेन डाक्टर्स विग सदस्यों की मुरादाबाद शाखा ने बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:02 AM (IST)
घरेलू कचरे के निस्तारण पर किया विमर्श
घरेलू कचरे के निस्तारण पर किया विमर्श

मुरादाबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वूमेन डाक्टर्स विग सदस्यों की मुरादाबाद शाखा ने बुधवार को कचहरी स्थित आइएमए भवन में घरेलू कचरे के निस्तारण पर विमर्श किया। कोरोना काल में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई।

प्रदेश सचिव डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि घरों में कचरे का सही तरीके से निस्तारण नहीं होना भी बीमारियों की वजह बनता है। बीमारियों की चपेट में सबसे अधिक महिलाएं ही आती हैं। महिला डाक्टर अपने पास आने वाली हर मरीज को हाइजीन का तरीका बताएंगी। शाखा सचिव डा. प्रमिला गुप्ता ने कोरोना से बचाव की जानकारी दी। चेयरपर्सन डा. अर्चना अग्रवाल ने आभार जताया। संयोजक अलका गुप्ता रहीं। डा. गायत्री सिंह, डा. ऊषा टंडन, सीता, सीमा सिंह, कमलेश महाजन का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी