टीएमयू के दीक्षा समारोह में आएंगे डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा, कार्यक्रम की चल रहीं तैयारियां

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी अपने मेहमानों और एल्युमिनीज के स्वागत के लिए तैयार है। उप्र के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के पांचवें दीक्षा समारोह में 31 जुलाई को आएंगे। पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह समारोह में गेस्ट आफ़ ऑनर होंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:46 PM (IST)
टीएमयू के दीक्षा समारोह में आएंगे डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा, कार्यक्रम की चल रहीं तैयारियां
यूनिवर्सिटी का पांचवां दीक्षा समारोह 31 जुलाई को।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी अपने मेहमानों और एल्युमिनीज के स्वागत के लिए तैयार है। उप्र के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के पांचवें दीक्षा समारोह में 31 जुलाई को आएंगे। पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह समारोह में गेस्ट आफ़ ऑनर होंगे।

डिप्टी सीएम का टीएमयू आने का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जारी हो गया है। वह पौने ग्यारह बजे टीएमयू के पहुंचेंगे। करीब ढाई घंटे दीक्षा समारोह में रहेंगे। समारोह में 2018 से 2020 तक के 7,935 छात्रों को डिग्रियां तो वहीं टाप थ्री 450 छात्रों को मेडल्स से नवाजा जाएगा। इसमें 153 गोल्ड, 149 रजत, 148 ब्रांज मेडल्स हैं। समारोह में 2018 से 2021 तक शोध करने वाले 53 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड की जाएगी। समारोह के दौरान कोविड के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइंस का पालन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कुलाधिपति सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, एमजीबी अक्षत जैन स्वागत करेंगे।

स्‍थापना द‍िवस मनाया : अमरोहा में रजबपुर स्थित श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस मनाया गया। यूनिवर्सिटी परिसर में पौधारोपण किया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उससे पहले महायज्ञ व हवन भी आयोजित किया गया। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरी ने कहा कि आगामी दस साल में यूनिवर्सिटी को देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में शुमार कराना लक्ष्य है। साथ ही आगामी 16 अगस्त को खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान परिसर में 501 पौधे भी लगाए गए। रक्तदान शिविर में 74 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस मौके पर प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डाॅ. पीयूष पांडे, डाॅ. प्रभात श्रीवास्तव, अलका सिंह, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. ऐना ब्राउन, डाॅ. मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, विकास कौशिक, सीएफओ विकास भाटिया, मारूफ चौधरी, अंजलि शर्मा, अरूण कुमार गोस्वामी, विश्वास रााणा, डाॅ. संजय तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी