Dengue in Moradabad : ज‍िले के नवाबपुरा में डेंगू से दूसरी मौत, लोगों ने शव रखकर क‍िया हंगामा

Dengue in Moradabad जिले में डेंगू कहर बरपा रहा है। नवाबपुरा की छड़ियों के मैदान के पास छह दिन में डेंगू से हुई दूसरी मौत से लोगों में गुस्सा है। डेंगू से मारे व्यक्ति का शव रखकर हंगामा क‍िया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 01:30 PM (IST)
Dengue in Moradabad : ज‍िले के नवाबपुरा में डेंगू से दूसरी मौत, लोगों ने शव रखकर क‍िया हंगामा
मुरादाबाद में डेंगू से मौत पर हंगामा करते पर‍िवार के लोग।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Dengue in Moradabad : जिले में डेंगू कहर बरपा रहा है। नवाबपुरा की छड़ियों के मैदान के पास छह दिन में डेंगू से हुई दूसरी मौत से लोगों में गुस्सा है। डेंगू से मौत के श‍िकार व्यक्ति का शव रखकर परिवार और मुहल्ले के लोगों ने नगर निगम और मलेरिया विभाग के खिलाफ नारेबाजी की है। हालात ये हैं कि बुखार पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है। लगातार डेंगू के मरीजों की भी पुष्टि हो रही है। 

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा बुखार का प्रकोप, लापरवाही पड़ सकती है भारी : केवल मुरादाबाद ही नहीं सम्भल में भी मौसम बदलने के साथ संक्रामक रोगों के साथ बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है और इस कारण ही गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी बरसात तो कभी गर्मी, मौसम में बार बार आ रहे बदलाव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का काफी अभाव है और इस कारण वहां संक्रामक रोग के साथ बुखार का प्रकोप फैल रहा है। असमोली क्षेत्र में बुखार के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से दो लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया रहा है, जिसमें बुखार होने पर तुंरत ही जांच कराने के लिए कहा जा रहा है, जिससे समय से उपचार मिल सके। वैसे इस समय गांव में झोलाछाप हो या फिर शहर में निजी क्लीनिक सभी जगह मरीजों की भीड़ लगी हुई है। इस समय नरैटा, फुलसिंघा, सैदपुर, मढ़न, असमोली, कैली पतरासी, सीडल माफी आदि गांवों में बुखार तेजी से फैल रहा है।

chat bot
आपका साथी