किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की माग

मुरादाबाद जेएनएन कांठ क्षेत्र के पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:32 PM (IST)
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की माग
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की माग

मुरादाबाद, जेएनएन : कांठ क्षेत्र के पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की माग की है।

क्षेत्रीय किसान राजेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, राम सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, रतन सिंह, सुमित सिंह आदि ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में अवगत कराया है कि डाटा उपलब्ध कराने के बाद भी कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से शपथ पत्र और प्रमाण पत्र माग रहे हैं और लेखपाल शपथ पत्र को सत्यापित करने को तैयार नहीं है। तहसील स्तरीय कर्मचारियों तथा कृषि विभाग के कर्मचारियों की ढिलाई के चलते क्षेत्र के पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे क्षेत्रीय किसान परेशान हैं। लगातार विभागीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं परंतु अब तक क्षेत्र के 50 प्रतिशत किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी