कोसी नदी की बाढ़ के पानी में डूबा दिल्ली-लखनऊ हाईवे, रामपुर का मुरादाबाद से कटा संपर्क

Flood in Rampur दिल्ली-लखनऊ हाईवे (रामपुर से मुरादाबाद के बीच) बाढ़ के पानी में डूब गया। कोसी रेलवे क्रासिंग पर बने प्लाईओवर से आगे मुरादाबाद की सीमा में हाईवे पानी में डूबा रहा। इसके चलते यहां यातायात बंद कर दिया गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:57 PM (IST)
कोसी नदी की बाढ़ के पानी में डूबा दिल्ली-लखनऊ हाईवे, रामपुर का मुरादाबाद से कटा संपर्क
जरूरी काम से जाने वालों को रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा

मुरादाबाद, जेएनएन। Flood in Rampur : दिल्ली-लखनऊ हाईवे (रामपुर से मुरादाबाद के बीच) बाढ़ के पानी में डूब गया। कोसी रेलवे क्रासिंग पर बने प्लाईओवर से आगे मुरादाबाद की सीमा में हाईवे पानी में डूबा रहा। इसके चलते यहां यातायात बंद कर दिया गया। इसके कारण जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ा। यहां के सैकड़ों लोग नौकरी के लिए मुरादाबाद और अमरोहा तक नौकरी करने जाते हैं। लेकिन, बुधवार को सभी को वापस लौटना पड़ा।

रामनाथ कालोनी निवासी अजहर खां ने बताया कि वह ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कार्यालय अमरोहा में तैनात हैं। रोजाना सड़क मार्ग से जाते हैं। सुबह भी घर से अमरोहा जाने के लिए निकले, लेकिन बाढ़ का पानी हाईवे पर आ गया, जिसके कारण आगे नहीं जा सके। उधर, पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट हो गया। आंबेडकर पार्क, फोटो चुंगी आदि पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वहां से आगे वाहनों को जाने नहीं दिया गया। रोडवेज बसें भी रामरहीम पुुल से पटवाई, शाहबाद होते हुए मुरादाबाद की ओर निकाली गईं। सुबह से रात तक आवागमन बंद रहा।

बाढ़ के कारण ट्रैफिक नगर से होकर गुजरा, पूरे दिन बनी रही जाम की स्थिति : बाढ़ के कारण रामपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे बाधित हो गया है। इसके कारण उधर से गुजरने वाले वाहनों को नगर से होकर गुजरा गया। इससे नगर में पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही। इस दौरान एक पिकअप एवं ट्रक की टक्कर हो गई, इससे जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने से मुरादाबाद एवं बरेली की ओर से आने वाले वाहनों को वाया शाहबाद होकर निकाला गया।

इस दौरान पूरे दिन नगर में जाम की स्थिति बनी रही। शाम करीब तीन बजे पंजाब निवासी बिलावल सिंह अपनी पिकअप लेकर लखनऊ जा रहा था। बिलारी मार्ग पर ग्राम बड़ा गांव चौरहे के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। घटना में चालक बिलावल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान मार्ग पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने कड़ी मेहनत कर जाम को खुलवाया।

chat bot
आपका साथी