स्कूल-कालेजों में बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर

मंगलवार में स्कूल-कालेजों में बेटियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:24 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:24 AM (IST)
स्कूल-कालेजों में बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर
स्कूल-कालेजों में बेटियों ने सीखे आत्म रक्षा के गुर

जासं, मुरादाबाद: मंगलवार में स्कूल-कालेजों में बेटियों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी कोतवाली इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर प्रधानाचार्या अर्चना साहू ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने को सरकार ने 1090, 112 हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। इस मौके एंटी रोमियो स्कवायड के प्रभारी बालेंदु कमार यादव, मयूरी, शैलजा रस्तोगी, निमित जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे। दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कालेज में जूडो खिलाड़ी नताशा कश्यप ने आत्म रक्षा के गुर सिखाए। मैथोडिस्ट ग‌र्ल्स कालेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या सुनीता डी सिंह व चर्च के पादरी ब्रजेश मेंशल मौजूद रहे। गोकुलदास कालेज में समाज सेविका कल्पना चूणामणि ने कहा कि कार्य स्थल पर उत्पीड़न, समान वेतन अधिकार समेत कई अधिकार दिए हैं।

रंगोली में उकेरी नारी शक्ति की झलक

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से मंगलवार को सोनकपुर स्टेडियम में रंगोली के माध्यम से नारी शक्ति की झलक दर्शाई गई। रंगोली में दहेज हत्या बंद करने, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, महिलाओं के प्रति दुष्कर्म को रोकने, विभिन्न व्यवसाय में महिलाओं के आगे आने को प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा शांडिल्य ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत नारी मुद्दों को प्रदर्शित करते हुए यह रंगोली बनाई गई। विभिन्न अखबारों के माध्यम से ये संदेश नारी शक्ति तक पहुंचेगा। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त प्रीति जायसवाल, विशिष्ट अतिथि अल्पना गुप्ता, शिखा गुप्ता निदेशक सीएल गुप्ता चैरिटेबल आई ट्रस्ट, भाजपा महिला प्रदेश कोषध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, डॉ. शालू महाजन, सीओ सिटी सलोनी अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी नीतू चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही, जिला कृषि अधिकारी रितुश़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना आदि रहे। रंगोली वरीशा के नेतृत्व में काजल, चांदनी, काशिफा, उमर, उबैद द्वारा बनाई गई।

chat bot
आपका साथी