मुरादाबाद में साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से 33 हजार उड़ाए

साइबर ठग ने मोबाइल पर कॉल करके अपनापन दिखाकर दवा कारोबारी के खाते स।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:25 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:07 AM (IST)
मुरादाबाद में साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से 33 हजार उड़ाए
मुरादाबाद में साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से 33 हजार उड़ाए

मुरादाबाद, जेएनएन। साइबर ठग ने मोबाइल पर कॉल करके अपनापन दिखाकर दवा कारोबारी के खाते से 33 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस जांच करके आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का भरोसा दिला रही है।

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आजाद नगर, रेलवे हरथला कालोनी संजीव शर्मा दवा का कारोबार करते हैं। रविवार सुबह संजीव के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। बेटे ने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने खुद को रिश्ते का चाचा बताया। लेकिन, असल में साइबर ठग था। वह व्यापार के बारे में ऐसे बात कर रहा था, जिससे बेटे को भी यकीन हो गया। बाद में साइबर ठग ने उसे झांसे में लेकर कहा कि मैं गूगल पे नहीं चलाता हूं। तुम्हारे पापा गूगल पे चलाते हैं। उसने कहा कि किसी से 25 हजार रुपये लेने हैं वह मैं तेरे पापा के अकाउंट में डलवा दे रहा हूं। बाद में मिलकर ले लूंगा। संजीव के बेटे ने भरोसा करके उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन कर दिया। इससे संजीव के खाते से 33 हजार 300 रुपये चार बार में कट गए। ठगी का अहसास होने पर संजीव ने आनन-फानन में थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस नवल मारवाह ने बताया कि शिकायत मिली है। पीड़ित की अर्जी साइबर सेल को भेज दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी