Cyber crime : सोशल मीडिया के फर्जी फौजी से आप भी रहें सावधान, बाइक बेचने के नाम पर ठग लिए 13 हजार

Cyber crime सोशल मीडिया पर इन दिनों कई शातिर फर्जी फौजी बनकर लोगों का भरोसा जीत रहे हैं। इसके बाद लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:36 AM (IST)
Cyber crime : सोशल मीडिया के फर्जी फौजी से आप भी रहें सावधान, बाइक बेचने के नाम पर ठग लिए 13 हजार
Cyber crime : सोशल मीडिया के फर्जी फौजी से आप भी रहें सावधान, बाइक बेचने के नाम पर ठग लिए 13 हजार

मुरादाबाद, जेएनएन। थाना मझोला क्षेत्र में बाइक बेचने के नाम पर फर्म कर्मी से 13 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपी ने खुद को फौजी बताते हुए बाइक का सौदा किया था। इसके लिए उसने फर्जी आई कार्ड और आधार कार्ड दिया।

शनिवार को पीड़ित की शिकायत पर मझोला पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है। एकता कालोनी निवासी डालचंद एक्सपोर्ट फर्म में हेल्पर का काम करते हैं। डालचंद ने शनिवार को एसएसपी से शिकायत करके बताया कि वह सेकेंड हैंड बाइक खरीदना चाहते थे। इस बीच उनके मोबाइल पर दो मोबाइल नंबरों से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम अजीत बताया। उसने खुद को फौजी बताया और विश्वास दिलाने के लिए एक फर्जी आई कार्ड भी भेजा। आरोपित ने बाइक बेचने का डालचंद से सौदा किया। बाद में दो बार में आरोपित ने अपने पेटीएम अकाउंट में डालचंद से 13 हजार 750 रुपये डलवा लिए। इसके बाद बाइक देने के लिए और रुपयों की मांग करने लगा। जब आरोपित लगातार रुपयों की मांग कर रहा था तो डालचंद को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद आरोपित ने न तो रुपये वापस किए और ना ही बाइक दी। परेशान होकर डालचंद ने उसने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर लाइनपार चौकी प्रभारी मोहित काजला ने जांच की तो पीड़ित डालचंद द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। अब पूरे मामले की जांच साइबर क्राइम टीम से कराई जा रही है। निरीक्षक अपराध मझोला अवधेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगी के नए-नए तरीके हैं। डालचंद के साथ भी फर्जी फौजी बनकर किसी ने ठगी की घटना को अंजाम किया है। जांच पूरी होने पर आरोपितों के खिलाफ कार्र‌वाई होगी।

chat bot
आपका साथी