दवा देने से पहले आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएंगे मेडिकल स्टोर संचालक Moradabad News

आरोग्य सेतु एप में कोरोना से बचाव की कई अहम जानकारी हैइसे डाउनलोड कर लोग इसका लाभ उठा सकते हैंअब तक लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:50 PM (IST)
दवा देने से पहले आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएंगे मेडिकल स्टोर संचालक Moradabad News
दवा देने से पहले आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाएंगे मेडिकल स्टोर संचालक Moradabad News

रामपुर,जेएनएन।  मेडिकल स्टोर संचालकों को अब ग्राहक को दवा बेचने से पहले उसके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना होगा। ऐसा करने के बाद ही वे उसे दवा बेच सकेंगे। इसको लेकर उन्हें निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरोना महामारी को लेकर देश भर में भय का माहौल है। अब तक इसका कोई उपचार न हो पाना सबसे बड़ा ङ्क्षचता का विषय है। ऐसे में हम सावधानी बरत कर ही अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। आरोग्य सेतु एप हमारी बहुत मदद करता है। मोबाइल में डाउनलोड कर इसका प्रयोग करने को लेकर जनता को जागरूक करने की दिशा में सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा भी मेडिकल स्टोर से सीधे दवा खरीदने वालों के फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने को कहा गया है। इस विषय में औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने कैमिस्ट एंड ड्रागिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री को अवगत कराते हुए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि इस एप को मेडिकल पर आने वाले लोगों के मोबाइल में अनिवार्य रूप से डाउनलोड करवा कर उसका उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। ग्राहक के द्वारा ऐसा करने के बाद ही उन्हें दवा दें। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव से संबंधित बैनर को अपने प्रतिष्ठान पर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

chat bot
आपका साथी