कानपुर की घटना के बाद सम्भल के 110 अपराधी चिह्नित, गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस

Criminal marked in Sambhal सभी थानों को निर्देश शासन की मंशा के अनुरूप बदमाशों को हर हाल में भेजे जेल लापरवाही पर होगी कार्रवाई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:05 AM (IST)
कानपुर की घटना के बाद सम्भल के 110 अपराधी चिह्नित, गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस
कानपुर की घटना के बाद सम्भल के 110 अपराधी चिह्नित, गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस

सम्भल। कानपुर में आठ जवानों के बलिदान के बाद गंभीर शासन के निर्देश पर जिले की पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है। आनन फानन में पुराने रिकार्ड खंगाले गए और गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, लुटेरे, गैंग चलाने वाले, पशु कटान करने वाले भी अपराधियों का डाटा निकाला जाने लगा है। अब तक 110 ऐसे अपराधी चिह्नित हुए हैं जिनकी निगरानी होनी है।

थानों को स्पष्ट निर्देश है कि जो भी अपराधी इस सूची में हैं उन्हें हर हाल में जेल भेजा जाए।शासन का भी आदेश है कि अपराधियों की गिरफ्तारी करें और इसमें किसी भी तरह के राजनीतिक संरक्षण की बात आती है तो किसी को न बख्शे। ऐसे में थाना पुलिस भी अब तेजी लानी शुरू कर चुकी है। उधर एडीजी बरेली जोन की बैठक के बाद एसपी ने सभी थानों को निर्देश जारी किया है। सम्भल में विभिन्न मुकदमों से जुड़े 110 ऐसे अपराधियों की सूची तैयारी की है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। कानपुर की घटना में कई मुकदमों के वांछित विकास दुबे तथा उसके साथियों ने आठ जवानों को बलिदान कर दिया। ऐसे में अब पुलिस किसी भी तरह से इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं चाहती है। एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि सभी थाना पुलिस को निर्देश दिया जा चुका है। सभी 110 अपराधियों की निगरानी की जाए। जरूरत पड़े तो इनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजे। हर छोटे से बड़ी घटना की जानकारी समय से पुलिस को मिले। गांवों में निगरानी तंत्र भी मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी