Cricket tournament in Moradabad : गाजियाबाद को शिकस्त देकर मेरठ बना चैंपियन, विजेता टीम को पुरस्‍कार

अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ ने गाजियाबाद को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में आठ विकेट खोकर 205 रन बनाए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 11:45 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 11:45 AM (IST)
Cricket tournament in Moradabad : गाजियाबाद को शिकस्त देकर मेरठ बना चैंपियन, विजेता टीम को पुरस्‍कार
अंकुर मलिक ने 38 व अंकुर चौहान ने 26 रन बनाए।

मुरादाबाद, जेएनएन। अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ ने गाजियाबाद को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। रेलवे स्टेडियम में तीन दिवसीय टूर्नामेंट के फाइनल में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में आठ विकेट खोकर 205 रन बनाए। संदीप तोमर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सात चौके व एक छक्के की बदौलत 90 रन की पारी खेली।

अंकुर मलिक ने 38 व अंकुर चौहान ने 26 रन बनाए। गाजियाबाद की ओर से मंगेश ने 42 रन देकर चार विकेट झटके। गाजियाबाद की टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। गाजियाबाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई। स्वास्तिक चिकारा के अलावा कोई खिलाड़ी पिच पर नहीं टिक सका। चिकारा ने 45 रन का योगदान दिया। विजेता टीम के विवेक ने 18 गेंद पर तीन विकेट लिए। विशाल ने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। गाजियाबाद की टीम को 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। व्यक्तिगत रूप से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। यूपीसीए के निदेशक व सचिव युद्धवीर सिंह मुख्य अतिथि रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर यूपीसीए के राकेश मिश्रा रहे। मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सतेंद्र चौहान भी रहे। मैन ऑफ द मैच संदीप तोमर रहे। अंपायरिंग सतेंद्र व विवेक और स्कोरिंग चंद्र प्रकाश व जुबैर ने की। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव विजय गुप्ता, सुबोध गुप्ता, प्रदीप टंडन, बदरुद्दीन, आदित्य रस्तोगी, रज्जन, विपुल नजाकत समेत अन्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें

Indian Railways : रेलवे अब 22 राज्यों के बस टिकट भी बेचेगा, मार्च से लोगों को म‍िलने लगेगी सुविधा

chat bot
आपका साथी