मुरादाबाद में क्रिकेट टूर्नामेंट, कलक्ट्रेट एसोसिएशन और लकी वारियर्स की टीम ने जीता मैच

उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कलेक्ट्रेट प्रीमियर लीग में दो मैच खेले गए। लकी वॉरियर्स और गोल्ड जिम वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लकी वॉरियर्स ने 186 रन बनाए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 08:46 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 08:46 AM (IST)
मुरादाबाद में क्रिकेट टूर्नामेंट, कलक्ट्रेट एसोसिएशन और लकी वारियर्स की टीम ने जीता मैच
मुरादाबाद में सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कलेक्ट्रेट प्रीमियर लीग।

मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कलेक्ट्रेट प्रीमियर लीग में दो मैच खेले गए। लकी वॉरियर्स और गोल्ड जिम वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लकी वॉरियर्स ने 186 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोल्ड जिम की टीम 154 पर ढेर हो गई और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा।

लकी वॉरियर्स की तरफ से नागेंद्र ने 46 रन, चिंटू ने 40 रन का योगदान की पारी खेली। लकी वॉरियर्स की तरफ से अब्दुल मलिक में चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। दूसरा मैच कलक्ट्रेट एसोसिएशन टू माउंट चड्ढा ग्रुप के बीच खेला गया। कलक्ट्रेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। सोनू कुमार ने 48 रन, बाकर जैदी ने 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टू माउंट की टीम ने156 रन बनाए। इसमें अभिषेक सिंह ने 72 रन और अनमोल प्रकाश ने 65 रन की शानदार पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। कलेक्ट्रेट एसोसिएशन की तरफ से अभिषेक चौधरी ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। अंपायर सत्येंद्र और शमशाद रहे। जबकि स्कोरिंग मुहम्मद आसिफ और चंदू ने की। साजिद बेग, नईम खान, आरिज अली, आफरीन जमाल, बदरुद्दीन, सतीश शर्मा ,राकेश त्यागी, गोपी किशन, अरविंद वर्मा, राकेश चंद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी