मुरादाबाद में क्र‍िकेट प्रीमियर लीग, लकी वारियर्स की टीम ने जीता पहला मैच

Cricket Premier League in Moradabad उत्तर प्रदेश कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा कलक्ट्रेट प्रीमियर लीग में पहला मैच जेड एंड एस एसोसिएट्स मुरादाबाद और लकी वारीयर्स के बीच खेला गया। इसमें लकी वारियर्स की टीम ने जीत हासिल की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 12:05 PM (IST)
मुरादाबाद में क्र‍िकेट प्रीमियर लीग, लकी वारियर्स की टीम ने जीता पहला मैच
जेड एंड एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा कलक्ट्रेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रेलवे स्टेडियम में गुब्बारे उड़ाकर किया है। पहला मैच जेड एंड एस एसोसिएट्स, मुरादाबाद और लकी वारीयर्स के बीच खेला गया।

जेड एंड एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकी वारियर्स ने 16 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। इसमें वासिक राजा ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए। नयन गुप्ता ने चार ओवर लेकर दो विकेट लिए और 30 रन बनाए। इन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच एमएच वारियर्स और टू माउंट चड्ढा ग्रुप के बीच हुआ। एमएच वारियर्स ने सारे विकेट खोकर 19.5 ओवर में 131 रन बनाए। टू माउंट चड्ढा ग्रुप ने यह मैच छह विकेट से आसानी से जीत लिया। टीम को जीत दिलाने के लिए खिलाड़ी ने 54 गेंदों में 71 रन बनाए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र पाल सिंह, एसीएम द्वितीय प्रबुद्ध सिंह, अरविंद वर्मा, नावेद सिद्दीकी और बदरउद्दीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी