Coronavirus News : कोरोना संक्रमण से हुई है क‍िसी अपने की मौत तो यहां करें आवेदन, म‍िलेंगे 50 हजार रुपये

Coronavirus News बैंक डिटेल के साथ निर्धारित फार्म भर कर एनआइसी स्थित कंट्रोल रूम अथवा आपदा कार्यालय में जमा कर दें। इसके बाद नियमानुसार औपचारिकताएं पूरी करके आश्रितों को सरकार की इस सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 12:34 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 12:34 PM (IST)
Coronavirus News : कोरोना संक्रमण से हुई है क‍िसी अपने की मौत तो यहां करें आवेदन, म‍िलेंगे 50 हजार रुपये
जिले में 70 मृतकाें के परिवार को मिल चुका लाभ।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Coronavirus News : कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसे परिवारों को 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। रामपुर जिले में अब तक 70 परिवारों को यह आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि कोविड पोर्टल के अनुसार जिले में 148 मृतक लोगों का डेटा प्राप्त हुआ है, जिनके आश्रितों से संपर्क करके जरूरी कागजी औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं और उन्हें धनराशि दी जा रही है। अब तक 70 आश्रितों को निर्धारित धनराशि भेजी जा चुकी है और लगातार अभिलेख पूरा कराने की प्रक्रिया चल रही है। सभी चिन्हित मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसे मिलेगी आर्थिक मदद : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी आपदा डा. वैभव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी, उनके आश्रित मृतक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक और आश्रित का आधार कार्ड, वारिसान प्रमाण पत्र और अपने बैंक डिटेल के साथ निर्धारित फार्म भर कर एनआइसी स्थित कंट्रोल रूम अथवा आपदा कार्यालय में जमा कर दें। इसके बाद नियमानुसार औपचारिकताएं पूरी करके आश्रितों को सरकार की इस सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-

सीबीआइ की कार्रवाई के बाद चर्चाओं में है मुरादाबाद का ये बैंक, रोजाना नए राज आ रहे सामने

Moradabad Weather : आज भी छाए रहेेंगे बादल, पांच और छह द‍िसंबर को भी हो सकती है बारिश

Congress Pratigya Rally : मुरादाबाद में प्रियंका वाड्रा ने बढ़ाया सियासी पारा, भाजपा-सपा-बसपा पर साधा न‍िशाना

National Pollution Control Day 2021 : इस साल प्रदूषण के स्‍तर में सुधार, फ‍िर भी बढ़ रहे दमा और कैंसर के रोगी

chat bot
आपका साथी