जिला अस्पताल में प्रतिदिन फ्री लगेंगे कोरोना के टीके

मुरादाबाद जिला अस्पताल में कोरोना के टीके प्रतिदिन निश्शुल्क लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:10 AM (IST)
जिला अस्पताल में प्रतिदिन फ्री लगेंगे कोरोना के टीके
जिला अस्पताल में प्रतिदिन फ्री लगेंगे कोरोना के टीके

मुरादाबाद : जिला अस्पताल में कोरोना के टीके प्रतिदिन निश्शुल्क लगाए जाएंगे। प्राइवेट अस्पताल में सप्ताह में चार दिन वैक्सीनेशन होगा, जिसके लिए प्रत्येक को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

मंगलवार को स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारियों और प्रदेश भर के सीएमओ व नोडल अधिकारियों के साथ कोरोना टीका को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई। तीन घंटे से अधिक चली बैठक में बताया गया कि 60 से अधिक उम्र और 45 वर्ष उम्र तक के बीमार लोगों को टीका लगाना शुरू हो गया है। चार मार्च से फिर इनका टीकाकरण होगा। अब केवल सरकारी अस्पतालों में ही फ्री वैक्सीन लगेगी। आयुष्मान के लिए पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। पीएचसी व सीएचसी में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को फ्री टीका लगेगा। वहीं प्राइवेट अस्पताल में प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन होगा। बैठक में स्पष्ट किया गया कि सामान्य को टीका लगाने के लिए अभी तारीख घोषित नहीं हुई है। दूसरी डोज सरकारी अस्पताल में

बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय डोज भी दी जा रही है। इन्हें सरकारी अस्पताल में लगाया जाएगा। अगर कोई वर्कर प्राइवेट अस्पताल में लगवाना चाहते हैं तो 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। जो स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर टीका लगाने से वंचित रह गए हैं, वह चार व पांच मार्च को सरकारी अस्पतालों में जाकर फ्री में वैक्सीनेशन करा सकते हैं। आनलाइन पंजीयन कराने वालों का समय तय

बैठक में कहा गया कि टीका लगाने के लिए पंजीयन कराने के लिए दो व्यवस्था हैं। कोई चाहे तो आनलाइन पंजीयन करा सकता है। इनके लिए सुबह नौ बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केंद्रों पर जाकर पंजीयन कराने वालों के लिए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक का समय तय है।

chat bot
आपका साथी