Corona Vaccination News : मुरादाबाद में 39 सौ युवा सहित 23 सौ अधेड़ ने काेराेना से किया अपना बचाव, लगवाई वैक्सीन

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार को वाहन चालक आरटीओ कार्यालय नगर निगम आदि जगहों पर टीके लगाए गए। उत्साह का आलम ये था कि सुबह से ही केंद्रों पर टीका लगाया गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:58 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:58 AM (IST)
Corona Vaccination News : मुरादाबाद में 39 सौ युवा सहित 23 सौ अधेड़ ने काेराेना से किया अपना बचाव, लगवाई वैक्सीन
Corona Vaccination News : मुरादाबाद में 39 सौ युवा सहित 23 सौ अधेड़ ने काेराेना से किया अपना बचाव

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार को वाहन चालक, आरटीओ कार्यालय, नगर निगम आदि जगहों पर टीके लगाए गए। उत्साह का आलम ये था कि सुबह से ही केंद्रों पर टीका लगाया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.दीपक वर्मा ने बताया कि पहले दिन आरटीओ कार्यालय में 70 वाहन चालक को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके सापेक्ष 63 वाहन चालक पहुंचे थे। उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। कटघर में पीतलनगरी रोडवेज परिसर में टीकाकरण सत्र में लक्ष्य 90 के सापेक्ष 89 कर्मियों ने टीका लगवाया। युवाओं में 5330 टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया था।

इसके सापेक्ष 3880 लोगों ने टीका लगवाया। मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में 300 के सापेक्ष 251, जिला अस्पताल में 300 के सापेक्ष 249, रेलवे अस्पताल में 200 के सापेक्ष 181, केंद्रीय पुलिस अस्पताल में 200 के सापेक्ष 174 लोगों ने टीका लगवाया। नगर निगम में कर्मचारियों के लिए 100 लोगों का लक्ष्य तय किया गया था। इसकेे सापेक्ष 30 कर्मचारियों को ही टीका लगाया गया। इसके साथ ही टीकाकरण में युवाओं को अधिक से अधिक टीकाकरण पर ध्यान दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी