Corona Vaccination in Moradabad : ज‍िले में आज इन केंद्रों पर लगाए जाएंगे कोरोना से बचाव के ल‍िए टीकाटीका

corona vaccination in Moradabad कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन बढ़ा दिया है। 10994 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें 18 प्लस में प्रथम डोज 1456 सेकेंड डोज 824 को लगाई गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:54 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:54 AM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : ज‍िले में आज इन केंद्रों पर लगाए जाएंगे कोरोना से बचाव के ल‍िए टीकाटीका
डिलारी के 12 गांव में वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन बढ़ा दिया है। सोमवार को शाम पांच बजे तक 10,994 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसमें 18 प्लस में प्रथम डोज 1456, सेकेंड डोज 824 को लगाई गई। 4980 के सापेक्ष 2280 को टीका लगाया जा सका। 45 प्लस में प्रथम डोज 7696, सेकेंड डोज 1018 को लगाई गई। 6500 के सापेक्ष 8714 को टीका लगाया जा सका। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि टीकाकरण में क्लस्टर के तहत बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ा टास्क है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

आज इन केंद्रों पर क‍िया जाएगा टीकाकरण : जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, रेलवे अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय, मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज के साथ 19 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आठ ब्लाक में भोजपुर के 30 गांव, कांठ के 20 गांव, मूंढापांडे के 11 गांव, बिलारी के 15 गांव, कुंदरकी के 27 गांव, ठाकुरद्वारा के 25 गांव, ताजपुर के 22 गांव, डिलारी के 12 गांव में वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी