Corona Vaccination in Moradabad : इन केंद्रों पर लगाया जाएगा टीका, आज 10 बजे से कराएं पंजीकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वमा ने बताया कि अब 18 प्लस का टीकाकरण बढ़ा दिया गया है। एक केंद्र पर सोमवार से 5400 युवाओं को टीका लगाया जाएगा। अभी तक एक केंद्र पर 2800 को टीका लगाने का लक्ष्य था। अब 34 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:30 AM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : इन केंद्रों पर लगाया जाएगा टीका, आज 10 बजे से कराएं पंजीकरण
सुबह नौ बजे से ही लग गई थी केंद्रों पर भीड़।

मुरादाबाद, जेएनएन। शनिवार को जिले में 2318 युवाओं ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई। वहीं 45 प्लस में 2284 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीका केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि अब 18 प्लस का टीकाकरण बढ़ा दिया गया है। एक केंद्र पर सोमवार से 5400 युवाओं को टीका लगाया जाएगा। अभी तक एक केंद्र पर 2800 को टीका लगाने का लक्ष्य था। अब 34 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जाएगा। आज पंजीकरण करा सकते हैैं।

अब 34 केंद्रों पर लगेगा टीका

जिला अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय, नगरीय प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र झांझनपुर, न.प्रा.स्वा. केंद्र फकीरपुरा, न.प्रा.स्वा. केंद्र नया गांव, न.प्रा.स्वा. केंद्र किसरौल, न.प्रा.स्वा. केंद्र कानून गोयान, न.प्रा.स्वा. केंद्र गाड़ीखाना, न.प्रा.स्वा. केंद्र चाऊ की बस्ती, न.प्रा.स्वा. केंद्र कांशीराम नगर, न.प्रा.स्वा. केंद्र पीतलबस्ती, न.प्रा.स्वा. केंद्र नवाबपुरा, मुकर्रबपुर, मियां कालोनी, शिव नगर, रेलवे अस्पताल, सीएचसी भोजपुर, सीएचसी बिलारी, सीएचसी डिलारी, सीएचसी कांठ, सीएचसी कुंदरकी, एडिशनल पीएचसी मैनाठेर, पीएचसी मूंढापांडे, एडिशनल पीएचसी पाकबड़ा, एडिशनल पीएचसी अगवानपुर, शरीफ नगर में टीका लगाया जाएगा।

आज 10 से 11 बजे तक करें पंजीयन

18 प्लस के लिए रविवार की सुबह पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 10 बजे से 11 बजे तक स्लाट खुलेगा। इस दौरान आप पंजीयन करा सकते हैं।

यहां लगेगी कोवैक्सीन

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगला गांव, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठीवाल नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंजरी सराय, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबबाड़ी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझोला, रेलवे अस्पताल, नया गांव में कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी