Corona Vaccination in Moradabad : कोरोना वार्ड में हौसले के साथ ड्यूटी कर रहीं स्‍टाफ नर्स, न‍िभा रहीं मानवता का धर्म

कोरोना संक्रमण में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाॅफ अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर मानवता की सेवा में जुटा हुआ है। मानवता की सेवा के साथ घर की जिम्मेदारियां भी बढ़ी हुई हैं। इसके बाद वे हौसले के साथ डटे हुए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:12 PM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : कोरोना वार्ड में हौसले के साथ ड्यूटी कर रहीं स्‍टाफ नर्स, न‍िभा रहीं मानवता का धर्म
कोरोना संक्रमितों की स्क्रीनिंग को लेकर लगातार किया काम।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाॅफ अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर मानवता की सेवा में जुटा हुआ है। मानवता की सेवा के साथ घर की जिम्मेदारियां भी बढ़ी हुई हैं।

जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स प्रियंका राइट कोरोना वार्डों में ड्यूटी करने के बाद अब लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वैक्सीनेशन कर रहीं हैं। सुबह आठ से शाम छह बजे तक लगातार ड्यूटी कर रहीं हैं। पीलीकोठी के नजदीक मिशन कंपाउंड की रहने वाली स्टाफ नर्स के पति लवी निजी कंपनी में जॉब करते हैं। घर में सास-ससुर, जेठ और उनकी बेटी मन्ना है। सुबह से शाम तक ड्यूटी करने के बाद जब वो पहुंचती हैं तो बच्ची उनके पास आ जाती है। इसके बाद वो घर के कामों में उलझ जाती हैं। कोरोना स्क्रीनिंग और कोरोना वार्ड में इन्होंने लगातार ड्यूटी की। इनका कहना है कि सबसे पहले मानवता की सेवा है। इसके बाद दूसरे काम हैं। महामारी के हालात में हम सभी को संभलकर रहना है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और मास्क के बिना घर से बाहर नहीं निकलें। अस्पताल में भी तभी जाएं जब ज्‍यादा जरूरत हो। 

​​​​​यह भी पढ़ें :-

युवक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर रखा हाथ, कहा-मुरादाबाद की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती

बैंक प्रबंधक के बेटे ने ल‍िखा पत्र-जब तक रुपये हैं, मैं ज‍िंंदा रहूंगा, मेरा पीछा मत करना, तलाश में मुरादाबाद पुलिस

मेरी सांसें उखड़ रहीं हैं, आप अपना ख्याल रखिएगा...कोरोना संक्रम‍ित डॉ. मीना कौल ने मौत से पहले फोन पर कही ये बात

chat bot
आपका साथी