Corona Vaccination in Moradabad : फैक्ट्री कर्मचारियों को लगवाएं टीका, वैक्सीनेशन पर्ची दिखाने पर दें एंट्री

विश्व में पीतलनगरी के नाम से जाने वाले शहर में फैक्ट्रियों में काम करने वालों की संख्या अधिक है। इसमें अधिकतर 45 साल से नीचे उम्र के कर्मचारी बड़ी संख्या में है। इनके टीकाकरण को लेकर निर्यात फर्म प्रबंधन को ही करानी होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:55 PM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : फैक्ट्री कर्मचारियों को लगवाएं टीका, वैक्सीनेशन पर्ची दिखाने पर दें एंट्री
टीकाकरण निर्यात फर्म प्रबंधन को ही करानी होगी।

मुरादाबाद। विश्व में पीतलनगरी के नाम से जाने वाले शहर में फैक्ट्रियों में काम करने वालों की संख्या अधिक है। इसमें अधिकतर 45 साल से नीचे उम्र के कर्मचारी बड़ी संख्या में है। इनके टीकाकरण को लेकर निर्यात फर्म प्रबंधन को ही करानी होगी। 

ईपीसीएच के सीईओ एवं यस चेयरमैन नीरज खन्ना ने कहा कि सरकार ने अब 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण कराना शुरू कर दिया है। सभी निर्यातकों की जिम्मेदारी है कि कोरोना संक्रमण से उन्हें बचाने के लिए वैक्सीनेशन कराएं। इस काम को कराने के लिए एचआर डिपार्टमेंट को लगा दें। जिससे अंदर काम करने वाले और बाहर से सामान लाने वाले कर्मियों का वैक्सीनेशन सौ फीसद हो जाए। उन्होंने बताया कि इसमें 10 फीसद उन कर्मचारियों को पुरस्कृत भी करें। जिससे उनमें टीका लगवाने का उत्साह हो।

chat bot
आपका साथी