Corona Vaccination in Moradabad : युवाओं में उत्‍साह बरकरार, आज भी इन केंद्रों पर क‍िया जा रहा टीकाकरण

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने का उत्साह युवाओं में तीसरे दिन भी बदस्तृूर जारी रहा। हालांकि पिछले दो दिन के मुकाबले बुधवार को टीका कुछ कम लगाया जा सका। इसकी वजह ये थी कुछ लोग पॉजिटिव हुए तो किसी को बुखार आ रहा था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:56 AM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : युवाओं में उत्‍साह बरकरार, आज भी इन केंद्रों पर क‍िया जा रहा टीकाकरण
शहर-देहात के 22 केंद्रों पर लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने का उत्साह युवाओं में तीसरे दिन भी बदस्तृूर जारी रहा। हालांकि पिछले दो दिन के मुकाबले बुधवार को टीका कुछ कम लगाया जा सका। इसकी वजह ये थी कुछ लोग पॉजिटिव हुए तो किसी को बुखार आ रहा था। इस वजह से उन्हें टीका लगाने से मना कर दिया गया। सुबह 2434 युवाओं को टीका लगाया गया। इसी कड़ी में केंद्रों पर आज भी टीकाकरण क‍िया जा रहा है। यहां युवा कोरोना से बचाव के ल‍िए टीका लगवा रहे हैं। 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि जिले के जिला अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय, नगरीय प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र झांझनपुर, न.प्रा.स्वा. केंद्र फकीरपुरा, न.प्रा.स्वा. केंद्र नया गांव, न.प्रा.स्वा. केंद्र किसरौल, न.प्रा.स्वा. केंद्र कानून गोयान, न.प्रा.स्वा. केंद्र गाड़ीखाना, न.प्रा.स्वा. केंद्र चाऊ की बस्ती, न.प्रा.स्वा. केंद्र कांशीराम नगर, न.प्रा.स्वा. केंद्र पीतलबस्ती, रेलवे अस्पताल, सीएचसी भोजपुर, सीएचसी बिलारी, सीएचसी डिलारी, सीएचसी कांठ, सीएचसी कुंदरकी, एडिशनल पीएचसी मैनाठेर, पीएचसी मूंढापांडे, एडिशनल पीएचसी पाकबड़ा, एडिशनल पीएचसी अगवानपुर में टीका लगाया जा रहा है।

गर्भवती महिलाएं भी पहुंच गई टीका लगवाने

18 प्लस या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की ओर से टीका लगवाने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं ने भी पंजीयन करा लिया। केंद्र पर पहुंचने पर एएनएम ने टीका लगाने से मना कर दिया। कुछ लोगों को फोन किया तो वो होम आइसोलेट में थे।

कोरोना संक्रमण बढ़ने पर टीकाकरण में आई तेजी

कोरोना संक्रमण बढ़ने से पूर्व टीकाकरण की स्‍पीड काफी सुस्‍त थी। लोग टीकाकरण कराने से परहेज कर रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद इसमें अचानक से तेजी आ गई है। हर वर्ग के लोग केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करवा रहे हैं। पहले जहां व‍िभाग की ओर से लोगों को टीकाकरण के ल‍िए जागरूक क‍िया जाता था, वहीं अब खुद ही लोग जागरूक हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी