Corona vaccination in Moradabad : बारिश के बीच 3323 युवाओं ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। शहर में कभी हल्की तो कभी तेज बूंदाबांदी में भी युवाओं का जज्बा कम नहीं हुआ। सुबह से शाम तक टीका केंद्रों पर 3323 युवाओं ने संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:42 PM (IST)
Corona vaccination in Moradabad : बारिश के बीच 3323 युवाओं ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सुबह से शाम तक अलर्ट रहीं।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। शहर में कभी हल्की तो कभी तेज बूंदाबांदी में भी युवाओं का जज्बा कम नहीं हुआ। सुबह से शाम तक टीका केंद्रों पर 3,323 युवाओं ने संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया। वहीं 1,744 अधेड़ भी टीका केंद्रों पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सुबह से शाम तक अलर्ट रहीं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराना बहुत जरूरी है। धार्मिक स्थलों के अलावा जिम्मेदार लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। युवाओं के साथ अधेड़ भी अपना टीका लगवाएं। वहीं शान इंटर कालेज में टीकाकरण शिविर लगाया गया।

संक्रमितों को सरकारी गाइड लाइन अनुसार किया होम आइसोलेट : अमरोहा में स्वास्थ्य महकमे को मिली जांच रिपोर्ट में दो व्यक्ति और संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें सरकारी गाइडलाइन अनुसार होम आइसोलेट किया गया है। जबकि चार व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में दो व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। जिससे कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 16789 हो गई है। जबकि होम आइसोलेट और कोविड अस्पताल में भर्ती चार व्यक्ति कोरोना से और स्वस्थ हुए हैं। चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ घोषित किया है। जिससे अब तक 16550 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। बताया कि जिले में अब सक्रिय केस महज 35 रह गए हैं। जबकि 1200 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें :-

UP Police : पुलिस व‍िभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा, मुरादाबाद में पांच साल से जीजा की जगह साला कर रहा था नौकरी

Fraud in UP Police : आठ हजार रुपये प्रतिमाह देकर साले को बनाया था फर्जी पुलिस कर्मी, सेल्यूट और सलामी का दिया था प्रशिक्षण

Fraud in UP Police : एक तस्‍वीर ने खोल दी जीजा और साले के फर्जीवाड़े की पोल, सात सौ स‍िपाह‍ियों का चेक क‍िया जा रहा डाटा

Fraud in UP Police : फर्जी पुलिस कर्मी सुनील है इंटर पास, पकड़े जाने पर आरोप‍ित स‍िपाही ने कहा-मैं ड‍िप्रेशन में हूं

chat bot
आपका साथी