Corona Vaccination in Moradabad : ज‍िले में 2569 को लगा कोरोना से बचाव का टीका, वैक्‍सीन की कमी

पांच दिन के टीका उत्सव के बाद गुरुवार को टीकाकरण आधा रह गया। जिले में कुल 40 सत्र लगाए गए थे। जिसमें कुल 2569 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। टीके की कमी की वजह से शुक्रवार को सिर्फ 20 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:51 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:51 AM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : ज‍िले में 2569 को लगा कोरोना से बचाव का टीका, वैक्‍सीन की कमी
वैक्सीन मिलने के बाद व्यवस्थाएं पहले की ही तरह हो जाएंगी।

मुरादाबाद। पांच दिन के टीका उत्सव के बाद गुरुवार को टीकाकरण आधा रह गया। जिले में कुल 40 सत्र लगाए गए थे। जिसमें कुल 2569 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। टीके की कमी की वजह से शुक्रवार को सिर्फ 20 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

अभी स्टॉक में छह हजार कोविशील्ड टीका मौजूद है। सेशन कम करके दो से तीन दिन तक चलाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल को-वैक्सीन 11 हजार लोगों को लगाई जा सकेगी। शनिवार से को-वैक्सीन का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि वैक्सीन की कमी की वजह से सत्र कम किए गए हैं। दो से तीन दिन में लखनऊ से वैक्सीन मिलने के बाद व्यवस्थाएं पहले की ही तरह हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी